
रणजीत यादव (सौ. सोशल मीडिया )
Thane Zila Parishad News: जिला परिषद के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत यादव ने कहा है कि वे प्रशासन को अधिक गतिमान, विकासाभिमुख बनाने के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के आखिरी तबके तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी रणजीत यादव ने गुरुवार को जिला परिषद भवन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया, वर्ष 2022 बैच के आईएएस अधिकारी यादव इसके पहले गडचिरौली जिले में सहायक जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे रोहन घुगे का तबादला जलगांव के जिलाधिकारी पद पर किए जाने के बाद से यह पद रिक्त था। पालघर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानाडे को ठाणे जिला परिषद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी थी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिला परिषद के शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पेय जल आपूर्ति, सैनिटेशन, महिला और बाल कल्याण सहित अन्य विभागों के साथ साथ समन्वय करके टेक्नोलॉजी-बेस्ड और कारगर प्रशासन लागू करने का इरादा जताया।
उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उन पर तुरंत और पॉजिटिव एक्शन लिया जाएगा, और अधिकारियों और कर्मचारियों के कोऑपरेशन, एक्सपीरियंस और इनोवेशन्स का सही इस्तेमाल करके ठाणे जिला परिषद के डेवलपमेंट को नई ताकत दी जाएगी।
गडचिरोली जिले में ‘आदि कर्मयोगी’ अभियान के तहत जिले को राष्ट्रपति से उत्कृष्ट जिला का अवॉर्ड दिलाने में यादव की प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने चामोर्शी एम।आय।डी।सी, रेलवे और सिचाई प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण, ‘पीएम जनमन, धरती आबा अभियान जैसी आदिवासी कल्याण योजनाओं को असरदार तरीके से लागू करने के साथ-साथ ई-ऑफिस और ई-गवर्नेस की पहल को भी लागू करने की पहल की है।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai MNC Election: आयुक्त कैलाश शिंदे के सख्त निर्देश, पोलिंग बूथों की जांच
पदभार ग्रहण करने के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजिक्य पवार, परियोजना निदेशक छायादेवी शिसोदे, उप मुख्य कार्यकारी अचिकारी अविनाश फडतरे, चीफ अकाउंट्स और फाइनेंस ऑफिसर वैजनाथ बुराडकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉगंगाधर परगे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।






