सूरजमुखी के बीज के सेवन से होने वाले फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Sunflower Seeds Benefits: हम सेहतमंद रहने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं अच्छी डाइट से लेकर अच्छी आदतें अपनाते हैं। ऐसे में आप अपनी डाइट में सूरजमुखी के बीज को शामिल कर सकते है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार,सूरजमुखी के बीज सेहत के लिए किसी नेमत यानी वरदान से कम नहीं है।
अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, सूरजमुखी के बीजों में प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते है। इसके अलावा ये बीज कई गंभीर बीमारियों को रोकने में मदद कर सकते है। ऐसे में आइए जानते है सूरजमुखी के बीज के सेवन से होने वाले फायदे –
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सूरजमुखी के बीज के सेवन करने से वेट लॉस में फायदेमंद होता है। इस बीज को खाने से मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ावा मिलता है, साथ ही यह मैग्नीशियम से भी भरपूर होते हैं। ऐसे में, इनके नियमित सेवन से आपको वेट लॉस में मदद मिल सकती है और मोटापा कंट्रोल में आ सकता है।
अगर आपको भी ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में इन बीजों का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए तो ये एक औषधि की तरह हैं, क्योंकि इनमें पोलीसैचुरेटेड फैट भरपूर मात्रा में होता है और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है।
आपको बता दें, सूरजमुखी के बीज वेट लॉस के अलावा बोन हेल्थ को बढ़ावा देने के लिहाज से भी यह बीज काफी फायदेमंद होते हैं। अगर आप भी जोड़ों के दर्द से राहत पाना चाहते हैं, तो सूरजमुखी के बीज का सेवन बहुत लाभकारी है, क्योंकि इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक और आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती है।
त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने में भी सूरजमुखी के बीज काफी अहम योगदान निभाते है। इन बीजों में पाया जाने वाला विटामिन ई त्वचा को चमकदार बनाता है, झुर्रियों को कम करता है और धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। बालों की मजबूती और चमक के लिए भी यह बहुत असरदार है।
ये भी पढ़ें- अगर अच्छी नींद नहीं आने की समस्या है, तो ये उपाय दे सकते हैं चैन की नींद
सूरजमुखी के बीजों में ऐसे तत्व भी होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। जब इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, तो शरीर खुद ही कई बीमारियों से लड़ने लगता है। खासकर बदलते मौसम में, जब सर्दी-खांसी, फ्लू जैसी समस्याएं होती हैं, तब यह बीज शरीर को अंदर से मजबूत बना सकते है।