
यूपी के फरीदाबाद में तीन मंजिला इमारत ढही (फोटो सोशल मीडिया)
UP Faridabad building collapsed: फरीदाबाद के हरफला इलाके में एक बन रही तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बचाव दल को तुरंत भेजा दिया गया। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सीकरी गांव में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। यहां एक निर्माणाधीन तीन मंजिला नर्सिंग होम की इमारत अचानक ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त बिल्डिंग के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। बताया जा रहा है कि गिरने से कुछ देर पहले ही इमारत एक तरफ झुकने लगी थी, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों की सांसें अटक गईं।
यह घटना गांव के हरपाल रोड पर हुई, जहां पिछले काफी समय से भावना नर्सिंग होम के नाम से निर्माण कार्य चल रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस बिल्डिंग को बल्लभगढ़ के डॉक्टर राधा रमन द्वारा बनवाया जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे जब यह तीन मंजिला ढांचा गिरा, तो इलाके में धूल का गुबार छा गया और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया।
VIDEO | Faridabad, Haryana: A three-storey under-construction building collapsed in the Harfla area. Further details are awaited. (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ccojYD0oKE — Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2025
इमारत गिरने के कारणों पर बात करते हुए डॉक्टर राधा रमन ने बताया कि बिल्डिंग के नक्शे में एक बेसमेंट भी शामिल था, जो इस हादसे की मुख्य वजह बन गया। उन्होंने जानकारी दी कि इस इलाके में जमीन का जलस्तर काफी ऊपर है और महज कुछ फीट की खुदाई करते ही पानी निकल आता है। इसी के चलते बेसमेंट में बार-बार पानी जमा हो रहा था। लगातार पानी भरने के कारण इमारत की नींव कमजोर हो गई और वह अपनी जगह पर टिक नहीं सकी, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: UP के हर जिले में बनेंगे डिटेंशन सेंटर, CM योगी का बड़ा आदेश; घुसपैठियों को खदेड़ने का फरमान जारी
सीकरी थाना प्रभारी प्रदीप ने राहत की सांस लेते हुए पुष्टि की है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। निर्माण कार्य जारी रहने के बावजूद, संयोग से उस वक्त वहां कोई कर्मचारी या मजदूर मौजूद नहीं था। हालांकि, विशालकाय बिल्डिंग के गिरने से आसपास बनी कुछ दुकानों को जरूर नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा होने से पहले ही बिल्डिंग एक तरफ झुकती हुई दिखाई दी थी, जिसे देखते ही आसपास के लोग और दुकानदार सतर्क हो गए और तुरंत वहां से दूर हट गए, जिससे सबकी जान बच गई।






