ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण के काम के दौरान मिट्टी ढहने से पांच मजदूर उसमें दब गए। इनमें से दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है। मृतकों में दोनों महिला मजदूर हैं। यह हादसा उस समय पर हुआ जब ओल्ड रेलवे स्टेशन के बेसमेंट में मिट्टी की खुदाई की जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। अचानक हुए हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग बनाने के लिए पिलर खड़ा करने के लिए जेसीबी से खुदाई का काम हुआ था। श्रमिक बाद में मिट्टी निकाल रहे थे। उसी वक्त पर पास की मिट्टी उनके ऊपर गिर गई।
हरियाणा में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब पौने बारह बजे खुदाई के बाद मिट्टी हटाते समय मिट्टी धंसने से मजदूर मिट्टी में दबने से घायल हो गए। इस हादसे में नविता और नंदिता नाम की दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों की उम्र करीब 35 साल है।
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग बनाने के लिए पिलर खड़ा करने के लिए जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान श्रमिक मिट्टी निकाल रहे थे। अचानक मिट्टी भरभराकर गिरी और मजदूर दब गए।मौके पर जीआरपी जांच में जुटी है। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे के बाद जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। ओल्ड रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की जांच में देखा जा रहा है कि किस स्थिति में यह घटना घटी। वहां पर सुरक्षा उपाय किए गए थे या नहीं।
हवा में अटकी 224 लोगों का जान…इंडिगो के विमान में मची चीख पुकार, बेरहम पाक ने नहीं दी इजाजत
इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरे बरसाती पानी में डूबने के चलते उसमें बैठे एचडीएफसी के बैंक मैनेजर और कैशियर की रात दर्दनाक मौत हो गई थी।