
पुलिसकर्मी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, फोटो- सोशल मीडिया
Haryana drunk Policeman hit 6 Cars: हरियाणा के यमुनानगर में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बेकाबू कार ने व्यस्त बाजार में सड़क किनारे खड़े वाहनों को बुरी तरह कुचल दिया। हैरानी की बात यह रही कि कार चलाने वाला व्यक्ति कानून का रखवाला ही निकला, जो कथित तौर पर शराब के नशे में धुत था।
यमुनानगर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार रेलवे रोड मेन बाजार में शुक्रवार (26 दिसंबर) की शाम आम दिनों की तरह लोग खरीदारी में जुटे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार अचानक बिजली की रफ्तार से आई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकराती चली गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहन अपनी जगह से कई फीट दूर जा गिरे। गनीमत रही कि दुकानदार और राहगीर कुछ ही कदम की दूरी पर थे, जिससे किसी की जान नहीं गई, लेकिन चार कारें और दो एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे के तुरंत बाद जब स्थानीय लोग मौके पर जमा हुए और चालक को बाहर निकाला, तो कार पर हरियाणा पुलिस का स्टीकर लगा मिला। जांच के दौरान चालक की पहचान हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (SI) बलविंदर के रूप में हुई। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का स्पष्ट आरोप है कि चालक शराब के नशे में पूरी तरह धुत था और इसी कारण वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी की इस संवेदनहीनता के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की और सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह पूरी वारदात पास की दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार कार एक के बाद एक वाहनों को रौंदती हुई निकलती है। पुलिस प्रशासन ने इस फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और इसे जांच का सबसे अहम साक्ष्य माना जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
हरियाणा के यमुनानगर में रेलवे रोड पर बीती रात हरियाणा पुलिस के कर्मचारी की तेज रफ्तार स्विफट कार ने सड़क किनारे खड़ी चार गाड़ियों व दो स्कूटियों में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से सड़क किनारे लगा लोहे का खंबा भी टेढ़ा हो गया।
हादसे के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और… pic.twitter.com/Rq9jiV7xIR — JITENDER MONGA जितेंद्र मोंगा (@JITENDERMONGA_) December 27, 2025
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेपकांड: CBI ने किस आधार पर खटखटाया SC का दरवाजा? गिनवाई हाईकोर्ट के फैसले की 5 बड़ी खामियां
वर्तमान में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी SI बलविंदर ड्यूटी पर था या नहीं। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है ताकि खून में शराब की पुष्टि हो सके। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि जब कानून लागू करने वाले ही नियमों को ताक पर रखेंगे, तो सड़क पर आम नागरिक सुरक्षित कैसे महसूस करेगा? पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






