
कनाडा में भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या, दूतावास ने जताया गहरा दुख (सोर्स-सोशल मीडिया)
Indian Student Shivank Awasthi: कनाडा के टोरंटो में भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिससे वहां रह रहे भारतीय समुदाय में भारी डर व्याप्त हो गया है। टोरंटो यूनिवर्सिटी के स्कारबोरो कैंपस के पास हुई इस हिंसक फायरिंग में पीएचडी छात्र शिवांक ने अपनी जान गंवा दी।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस दुखद घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय अधिकारियों से मामले की जांच में तेजी लाने को कहा है। दूतावास पीड़ित परिवार के निरंतर संपर्क में है और उन्हें हर संभव कानूनी और मानवीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दे रहा है।
टोरंटो पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार यह दुखद घटना हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड क्षेत्र के पास घटित हुई। पुलिस जब सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तो शिवांक अवस्थी गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस हमले के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने सघन अभियान छेड़ दिया है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कारणों से यूनिवर्सिटी कैंपस को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया था ताकि अन्य छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। टोरंटो सन की रिपोर्ट के मुताबिक यह शहर में इस साल की 41वीं हत्या की घटना है जो वहां बढ़ते अपराध ग्राफ को दर्शाती है।
कनाडा में भारतीयों को निशाना बनाए जाने की यह पहली घटना नहीं है क्योंकि कुछ ही दिन पहले हिमांशी खुराना नाम की भारतीय मूल की महिला की भी हत्या कर दी गई थी। हिमांशी के मामले में पुलिस एक संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है जिसके खिलाफ पूरे कनाडा में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
इन लगातार हो रही मौतों ने कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और उनके परिवारों की चिंता को बढ़ा दिया है। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने दोनों घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: China Taiwan Conflict: चीनी लड़ाकू विमानों और जहाजों ने लगातार दूसरे दिन की ताइवान में घुसपैठ
भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी कर शिवांक अवस्थी की मृत्यु को एक अपूरणीय क्षति बताया है। दूतावास के अधिकारी स्थानीय पुलिस और कानूनी एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं ताकि जांच की प्रक्रिया में कोई ढील न रहे।
कनाडा में हाल के महीनों में भारतीय नागरिकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक चर्चाओं को भी प्रभावित किया है। भारत सरकार ने हमेशा अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है और इस मामले में भी कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।






