
बीवी को पेट्रोल डालकर पति ने जिंदा जलाया (Image- Social Media)
Hyderabad Crime News: हैदराबाद: तेलंगाना की हैदराबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां के नल्लाकुंटा इलाके में एक सिरफिरे शख्स ने संदेह के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी वेंकटेश ने अपने बच्चों के सामने घर के अंदर अपनी पत्नी त्रिवेनी पर हमला किया। उसने उसे बुरी तरह मारा-पीटा और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
जब त्रिवेनी की बेटी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे भी आग की लपटों में धकेल दिया और फिर मौके से फरार हो गया। त्रिवेनी गंभीर रूप से जलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी मामूली रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि वेंकटेश और त्रिवेनी का लव मैरिज हुआ था, लेकिन बाद में वेंकटेश को अपनी पत्नी पर संदेह होने लगा और वह उसे लगातार प्रताड़ित करने लगा। त्रिवेनी ने इस दुर्व्यवहार से तंग आकर हाल ही में अपने माता-पिता के घर चली गई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने त्रिवेनी के घर लौटने के बाद वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार वेंकटेश को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है और घरेलू हिंसा तथा संदेह के आधार पर किए जाने वाले अपराधों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। आगे की जांच जारी है।
इससे पहले बेंगलुरु के बासवेश्वरनगर इलाके में मंगलवार देर रात एक भयावह घटना घटी। 28 साल के एक किराएदार ने कथित तौर पर गुस्से में आकर 45 साल की महिला गीता को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना की वजह महज इतनी थी कि गीता ने अपनी बेटी से उसकी शादी करने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें- AMU परिसर में मुस्लिम टीचर की सनसनीखेज हत्या, ‘अब तो मुझे पहचानोगे’ कहकर सिर में दागीं गोलियां
गीता एक किराना दुकान चलाती थीं और अब विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, और आरोपी का नाम मुत्तू अभिमन्यु है, जो गीता के घर के किराए के हिस्से में चाय की दुकान चलाता था।






