हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में स्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास और हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी का खुलासा होने के बाद पूरे चंडीगढ़ में हड़कंप मच गया। धमकी के बाद से चंडीगढ़ हाई अलर्ट पर है और बम व डॉग स्क्वायड की मदद से दोनों इमारतों की तलाशी लीजा रही है।
शुक्रवार को एक अज्ञात ईमेल से हरियाणा के सरकारी आवास को आईईडी से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। सीआईडी ने तुरंत इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बम स्क्वायड की टीम सक्रिय हो गई और बम व डॉग स्क्वायड के जरिए सरकारी आवास की तलाशी शुरू कर दी।
#WATCH | Chandigarh | The Secretariat office premises have been vacated after a bomb threat was received via email earlier today. Details awaited pic.twitter.com/TemxP9D7nG
— ANI (@ANI) May 30, 2025
चंडीगढ़ पुलिस ने पहले एहतियात के तौर पर सचिवालय को खाली करवा दिया। सचिवालय और सीएम हाउस में बम और डॉग स्क्वायड बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। धमकी के बाद हरियाणा सचिवालय में सीआईएसएफ, हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और सीआईडी भी अलर्ट हो गई है। वहीं ईमेल की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल हरियाणा सीआईडी को भेजा गया था। पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
धमकी मिलने के बाद पुलिस ने एहतियातन मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय को खाली करवा लिया। हालांकि शुक्रवार को गुरु अर्जन देव की जयंती के चलते सरकारी कर्मचारियों का आरएच होने के कारण सचिवालय में भीड़ कम थी, जबकि पंजाब सचिवालय में अवकाश है।
22 मई को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके चलते कोर्ट को लांच तक के लिए बंद कर दिया गया था। इस दौरान कोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। पुलिस ने पूरे परिसर की जांच की, जहां उन्हें कोई बम नहीं मिला। उसके बाद कोर्ट को पहले की तरह शुरू किया गया।