
अजय चौटाला (Image- Social Media)
Ajay Chautala Controversial Remark: हरियाणा के जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का एक विवादित बयान सामने आया है। अजय चौटाला ने महेंद्रगढ़ जिले में आयोजित युवा योद्धा सम्मेलन में एक बयान दिया, जो अब राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शासकों को गद्दी से खींचकर सड़कों पर दौड़ाकर पीटने का काम करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसे आंदोलनों की जरूरत है, जहां शासकों के साथ बर्बरता की गई थी।
जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा, “इन शासकों को देश छोड़ने पर मजबूर करने का काम करना पड़ेगा। जिस तरीके से बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में हुआ था, ऐसा ही आंदोलन यहां करना पड़ेगा।” अजय चौटाला हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे हैं।
अजय चौटाला ने उदाहरण देते हुए कहा कि पड़ोसी देशों के नौजवानों ने आंदोलन करके सरकार का तख्ता पलट दिया था। उन्होंने कहा, “शासकों को रातोंरात देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया। नेपाल के युवाओं ने लामबंद होकर न केवल शासकों को सड़कों पर पीटा, बल्कि उन्हें देश छोड़ने पर भी मजबूर कर दिया।”
उनका कहना था कि “इसी तरीके से हमारे यहां भी इन शासकों को गद्दी से खींचकर सड़कों पर दौड़ाना होगा और पीटना होगा। तभी जाकर हमें इस कुशासन से छुटकारा मिलेगा।” यह बयान विवादों का कारण बन गया है, और राजनीतिक दलों और नेताओं ने इसे गंभीर रूप से लिया है।
यह भी पढ़ें- बंगाल से तय होगा भाजपा का भविष्य! नए जनरेशन का भरोसा जीतने की कोशिश, मोदी के बाद कौन होगा चेहरा?
जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के अध्यक्ष अजय चौटाला भारतीय राजनीति के एक प्रमुख चेहरे हैं, जो हरियाणा राज्य से आते हैं। अजय चौटाला का राजनीतिक सफर उनके परिवार की विरासत से जुड़ा हुआ है, क्योंकि वे चौधरी देवी लाल के पोते और ओम प्रकाश चौटाला के पुत्र हैं। अजय चौटाला ने राजनीति में अपनी पहचान कठिन संघर्षों और फैसलों के जरिए बनाई है।






