प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फोटो- सोशल मीडिया
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर और आसपास के क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, जो औद्योगिक विकास, परिवहन व्यवस्था और ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए अहम मानी जा रही हैं।
इस दौरे की शुरुआत पीएम मोदी हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय निर्माण के उद्घाटन से करेंगे। इसके साथ ही वे 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। यह परियोजना देश को बैटरी निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के संयुक्त प्रयास से तैयार यह संयंत्र भारत में 80 प्रतिशत से अधिक बैटरियों के घरेलू उत्पादन की क्षमता को मजबूत करेगा।
प्रधानमंत्री इसके अलावा 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इनमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, कलोल-कड़ी-कटोसन रेल खंड और बेचराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन शामिल हैं। ये परियोजनाएं क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी और माल-यातायात के लिए लाभकारी होंगी।
सड़क और पुल निर्माण के क्षेत्र में भी कई नई योजनाओं की शुरुआत होगी। पीएम मोदी वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क के चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे और अहमदाबाद-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज तथा अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर छह लेन के वाहन अंडरपास का शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं न सिर्फ यातायात को सुगम बनाएंगी बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देंगी।
ऊर्जा क्षेत्र में अहम योगदान देते हुए प्रधानमंत्री अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में विद्युत वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जो उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) के अंतर्गत आती हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अहमदाबाद के रामापीर टेकरी क्षेत्र में स्लम पुनर्विकास परियोजना की शुरुआत भी की जाएगी। शहरी अवसंरचना को बेहतर बनाने हेतु पीएम मोदी रिंग रोड के चौड़ीकरण और जल एवं सीवरेज प्रणाली की परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।