प्रधानमंत्री मोदी (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे के बाद रविवार को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर है, जिसके लिए वे अहमदाबाद पहुंच चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को अहमदाबाद का दौरा करेंगे औक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आज पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों के साथ मुलाकात और बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस गुजरात दौरे को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “झारखंड में यादगार कार्यक्रमों के बाद थोड़ी देर पहले अहमदाबाद पहुंचा। कल 16 सितंबर को गांधीनगर और अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा।”
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “सुबह प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करूंगा और उसके बाद महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो में हिस्सा लूंगा। दोपहर के समय 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इन परियोजनाओं में ऊर्जा, सड़क, आवास और बहुत कुछ शामिल है।”
After memorable programs in Jharkhand, landed in Ahmedabad a short while ago. I will be attending various programmes in Gandhinagar and Ahmedabad tomorrow, 16th September. In the morning, will interact with beneficiaries of PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana and thereafter take part…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2024
यह भी पढ़ें- कहीं इस नेता पर दाव लगाने की तो नहीं सोच रहे केजरीवाल, पार्टी में रखता है नंबर 3 की पोजीशन
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभियान की शुरूआत की थी। इसके बाद रविवार को प्रधानमंत्री ने झारखंड का दौरा किया था। वहां उन्होंने विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था, हरियाणा की तरह ही झारखंड में भी अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं।
झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए कुल 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी और कई परिजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया था। अगर प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे की बात करें तो वे सुबह गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें- J-K विधानसभा चुनाव: चिनाब घाटी में आज 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
कार्यक्रम में आगे सुबह करीब 10.30 बजे वह महात्मा मंदिर, गांधीनगर, गुजरात में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं दोपहर में करीब 1.45 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और सेक्शन-1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे।
अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी दोपहर को करीब 3.30 बजे करेंगे।