प्रतीकात्मक फोटो- बीएसएफ जवान
बनासकांठाः पाकिस्तान से सटे गुजरात के बनासकांठा जिले में शुक्रवार की रात को घुसपैठ की कोशिश की गई। अलर्ट मोड में सीमा की निगरानी कर रही सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया है। बीएसएफ के बयान के अनुसार जवानों ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा। वह बार-बार सीमा पर लगी बाड़ के पास आ जा रहा है। उसकी गतिविधियों को देखते हुए बीएसएफ की तरफ से चेतानवी दी गई थी, लेकिन वह नहीं माना। घुसपैठिए ने चेतावनियों को नज़रअंदाज़ किया और भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करता रहा। जिसके बाद जवानों ने गोलियां चलाईं और उसे मौके पर ही मार गिराया गया।
इस घटना का समय अति महत्वपूर्ण है। भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण माहौल है। दोनों सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। लगभग सभी रिश्ते भारत के पाक के खत्म हो गए हैं। भारत का आतंक रोधी अभियान ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की गई है।
भारत ने आतंकियों को घर में घुस कर मारा
बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 बड़े आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया। भारत का यह एक्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए पर्यटकों पर आतंकवादी हमले का बदला था। आतंकवादी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले का करारा जवाब भारत ने दिया। कई आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के साथ करीब 100 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया।
राजस्थान में BSF संभाला है मोर्चा
वहीं, राजस्थान में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत बीएसएफ जैसलमेर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है। बीएसएफ के जवान राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और सीमा पार से किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। जैसलमेर बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति बल की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया तथा रक्षा की प्रथम पंक्ति के रूप में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। डीआईजी राठौर ने कहा कि बीएसएफ रक्षा की पहली पंक्ति है और सीमा पर हमेशा सतर्क रहती है।