अहमदाबाद प्लेन क्रैश के दौरान आग से आसपास का तापमान पहुंचा 1000 डिग्री पार
अहमदाबाद: एयर इंडिया विमान हादसे में कुल 290 लोगों की जान जा चुकी है। अहमदाबाद में हुए इस बड़े विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध होने के साथ शोक में है। हादसे का ऐसा भयानक मंजर देख लोगों के दिल दहल गए हैं। आग की लपटें और धुएं के गुबार से आसपास का पूरा इलाका प्रभावित हुआ है। विमान में ब्लास्ट के बाद दूर-दूर तक शव बिखरे पड़े मिले थे। हादसे के कारण उस क्षेत्र का तापमान इतना अधिक बढ़ गया था कि क्षेत्र में मौजूद जानवर और पक्षियों ने भी दम तोड़ दिया।
अहमदाबाद प्लेन हादसे में प्लाइट में मौजूद सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा है जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है। एयर इंडिया ने भी पुष्टि की है कि विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई है। प्लेन में इतने बड़े ब्लास्ट और आग-धुएं से पूरे क्षेत्र का टेम्प्रेचर काफी अधिक गर्म हो गया था।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद उस स्थान के आसपास के इलाके का तापमान काफी बढ़ गया था। वहां का तापमान ऐसा था कि वहां पर रहने वाले जो भी जीव-जन्तु थे सभी झुलस कर मर गए थे। घटना स्थल पर कई पक्षी भी मरे पड़े दिखे थे। बताया जा रहा है कि हादसे वाले स्थान पर तापमान करीब 1000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि अभी तक वहां पर प्लेन के टुकड़ों और पैसेंजर्स के सामान से धुआं निकल रहा है।
अहमदाबाद विमान हादसे केे बाद घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची लेकिन उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हादसे के बाद आसपास तक का क्षेत्र इतना गर्म हो गया था कि लोगों को राहत और बचाव के लिए अंदर गए जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शव काफी झुलस गए थे।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो करेगा। हादसा कैसे हुआ और कहां चूक हुई इसे लेकर जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि विमान में 1,26,907 लीटर फ्यूल था। प्लाइट टेक ऑफ के बाद 625 फीट की हाइट तक उड़ान भरी थी। प्लेन क्रैश होने के साथ ही विमान क्रैश होते ही उसके फ्यूल में आग पकड़ने के साथ पूरे प्लेन में आग लगने के साथ बड़ा धमाका हो गया। विमान के परखच्चे उड़ गए और चारों तरफ औग की लपटें और धुएं का गुबार ही था।
खुला हुआ लैंडिंग गियर या इंजन फेलियर, क्या है अहमदाबाद प्लेन क्रैश का कारण? एक्सपर्ट ने दिया जवाब
हादसे को लेकर एक स्थानीय निवासी ने कहा कि अहमबाद प्लेन हादसा बहुत ही दुखद है। हम परिवार के साथ घर में थे। इस दौरान इतना तेज धमाका हुआ कि जमीन से लेकर घर की दीवारें और बालकनी की रेलिंग तक हिल गईं। ऐसा लगा कि भूकंप आ गया हो।