
हैरी स्टाइल्स, जैन मलिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Zayn Malik Viral Comment: ब्रिटिश पॉप स्टार जैन मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है उनका एक छोटा सा बयान, जिसने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी। वन डायरेक्शन छोड़ने के करीब एक दशक बाद भी बैंड से जुड़ी हर हलचल फैंस के लिए भावनात्मक मुद्दा बनी रहती है। इस बार चर्चा है जैन के वायरल कमेंट और हैरी स्टाइल के महंगे टूर टिकट्स की।
दरअसल हैरी स्टाइल ने अपने अपकमिंग टूर ‘टुगेदर, टुगेदर’ की घोषणा की, जिसमें न्यूयॉर्क में 30 भव्य शो की प्लानिंग बताई गई। लेकिन जैसे ही अमेरिकन एक्सप्रेस होल्डर्स के लिए प्री-सेल शुरू हुई, टिकटों की कीमतों ने फैंस को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक टिकट की कीमत 73 हजार से 91 हजार रुपये के बीच बताई जा रही है। कई फैंस ने इसे “ओवरप्राइस्ड” बताते हुए नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि कीमतें अचानक बढ़ाई गई हैं।
इसी बीच हैरी स्टाइल्स अपने पहले सोलो टूर Stairway to the Sky के दौरान लास वेगस में परफॉर्म कर रहे थे। वह अपनी 2024 की एल्बम Room Under the Stairs को प्रमोट कर रहे हैं। शो के दौरान ऑडियंस से बात करते हुए जैन ने कहा, “आज रात यहां मौजूद आप सभी का दिल से शुक्रिया। आप कहीं भी हो सकते थे, लेकिन आपने अपनी रात मेरे साथ बिताने का फैसला किया।”
इसके बाद उन्होंने हंसते हुए जोड़ा, “उम्मीद है टिकटों की कीमत बहुत ज्यादा नहीं थीं।” बस यही लाइन सोशल मीडिया पर तूफान बन गई। फैंस का मानना है कि जैन ने बिना नाम लिए हैरी स्टाइल के टिकट विवाद पर तंज कसा है। हालांकि जैन ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन टाइमिंग ने अटकलों को और हवा दे दी।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस विजेता गौरव खन्ना ने अपनी कानपूर में फिल्म सिटी बनाने की जताई इच्छा
वन डायरेक्शन के टूटने और Liam Payne के दुखद निधन के बाद बैंड के दोबारा साथ आने की उम्मीद पहले ही कमजोर पड़ चुकी है। ऐसे में पुराने सदस्यों से जुड़ा हर बयान फैंस के लिए बड़ी खबर बन जाता है। जैन का यह मजाकिया कमेंट भी अब पॉप कल्चर बहस का हिस्सा बन चुका है क्या यह सिर्फ हल्का मजाक था या सच में एक छुपा हुआ तंज? फैंस अभी भी इसी सवाल पर बंटे हुए हैं।






