
Gaurav Khanna: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के विजेता बनने के बाद अभिनेता गौरव खन्ना इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। जीत का परचम लहराने के बाद गौरव अपनी जन्मभूमि कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा आनंदेश्वर (परमठ) के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। शो से जुड़े विवादों और तान्या मित्तल द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच गौरव का यह दौरा शांति और कृतज्ञता से भरा रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अब विवादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं।
कानपुर की गलियों में अपने पसंदीदा ‘जीके’ को देख प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कानपुर पहुंचने पर गौरव खन्ना भावुक नजर आए। उन्होंने तान्या मित्तल द्वारा उनकी मां पर की गई टिप्पणी के आरोपों से जुड़े सवालों पर चुप्पी साधे रखी और कहा कि अब शो खत्म हो चुका है, इसलिए इन बातों का कोई औचित्य नहीं है। आईएएनएस (IANS) से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि जड़ें ही आपको जमीन से जोड़े रखती हैं। कानपुर मेरी जन्मभूमि है और इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है।”
ये भी पढ़ें- थलापति विजय की ‘जन नायकन’ पर कानूनी संकट! सेंसर बोर्ड पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, रिलीज डेट पर सस्पेंस बरकरार
अपनी बिग बॉस की यात्रा को याद करते हुए गौरव ने बताया कि इस शो ने उन्हें किरदारों के नाम से बाहर निकालकर एक नई पहचान दी है। उन्होंने कहा, “बिग बॉस ऐसी जगह है जहां आपकी असली शख्सियत सामने आती है। पहले लोग मुझे मेरे ऑन-स्क्रीन नामों से जानते थे, लेकिन अब पूरी दुनिया मुझे गौरव खन्ना के रूप में जानती है। विदेश में भी लोग मुझे ‘जीके’ कहकर पुकार रहे थे, यह सुनकर मन को बहुत सुकून मिला।” गौरव ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशंसकों के अटूट प्यार को दिया।
शहर में हो रहे विकास कार्यों को देखकर गौरव काफी प्रभावित हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कारण देश विकास की राह पर है। उन्होंने कानपुर में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जताई ताकि उन्हें अपनी मिट्टी पर काम करने का मौका मिले। युवाओं (Gen-Z) को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “जेन-जी हमारे देश की नींव और असली ताकत है। मुझे खुशी है कि मैं विकसित भारत के इस स्वर्णिम काल का गवाह बन रहा हूं।”






