जहीर खान के बेटे के नाम फतेहसिंह खान का मतलब ढूंढ रहे लोग
Zaheer Khan Son Name: जहीर खान और सागरिका घाटगे ने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है, सागरिका घाटगे हिंदू है और जहीर खान मुस्लिम ऐसे में लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था बच्चे का नाम हिंदू या मुस्लिम धर्म के हिसाब से होगा। जहीर और सागरिका ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है। सोशल मीडिया पर अब इस नाम को लेकर बहस छिड़ गई है लोग इस नाम का मतलब ढूंढ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है की फतेह सिख डिक्शनरी का शब्द है, जिसका मतलब जीत होता है।
सोशल मीडिया पर जहीर खान और सागरिका घाटगे को बेटा पैदा होने के मौके पर तमाम सेलिब्रिटीज ने बधाइयां दी है, तो वहीं दूसरी तरफ बेटे के नाम को लेकर यूजर्स का कंफ़्यजन भी बना हुआ है। सोशल मीडिया पर एक अलग बहस भी छिड़ी हुई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि बेटे का नाम फतेहसिंह खान की जगह फतेहसिंह घाटगे नाम होना चाहिए था। तो वहीं कुछ यूजर्स यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि फतेहसिंह नाम क्यों रखा गया, एक यूजर ने फतेहसिंह का मतलब भी पूछ लिया है।
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सलमान खान को धमकी, बिश्नोई गैंग से इंस्पायर्ड है आरोपी
क्या होता है फतेहसिंह का मतलब
फतेह का मतलब होता है जीत यह शब्द अरबी शब्द फतह (فتح) से लिया गया है। जिसका मतलब होता है, खोलना या शुरू करना, इसका इस्तेमाल जीत को संबोधित करने के लिए भी किया जाता है। उर्दू में इस शब्द का मतलब होता है, जीत। सिख समुदाय का धार्मिक स्लोगन है, वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह। यहां फ़तेह का इस्तेमाल हुआ है इस वजह से लोगों को लगता है कि यह नाम सिख समुदाय से आया है। वहीं दूसरी तरफ सिंह का मतलब होता है शेर और फतेहसिंह का मतलब होता है जीतने वाला शेर।