Yujvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: बॉम्बे हाई कोर्ट ने धनश्री वर्मा की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की याचिका स्वीकार कर ली है। युजवेंद्र चहल को धनश्री से तलाक लेने के लिए गुजारा भत्ता के रूप में 4.5 करोड़ रुपए देने होंगे। खबर के मुताबिक चहल पहले ही धनश्री को 2.37 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुके हैं। ऐसे में अब उन्हें बाकी की रकम भी देनी होगी। दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ नहीं रह रहे हैं। दोनों के तलाक का मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है। इससे पहले यह अफवाह उड़ी थी कि धनश्री को 60 करोड़ रुपए की एलिमनी देनी होगी। लेकिन धनश्री के परिवार ने इसे गलत बताया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाई कोर्ट के जस्टिस माधव जामदार ने आदेश दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग को ध्यान में रखते हुए फैमिली कोर्ट को जल्द ही तलाक की याचिका पर फैसला लेना होगा। तलाक के मामले में धारा 13 बी के तहत कूलिंग ऑफ पीरियड लागू किया जाता है। जिसमें कपल को सोचने के लिए 6 महीने का वक्त मिलता है। इस पीरियड को माफ करने के लिए धनश्री ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी। हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है। मतलब अब इस मामले में फैसला जल्द हो जाएगा। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ढाई साल से अलग रह रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- एक्टर एक्ट्रेस ने पहनी क्यूआर कोड वाली टी शर्ट, सड़क पर ही स्कैन करने लगे लोग
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लेग स्पिनर गेंदबाज हैं। जबकि धनश्री वर्मा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक्ट्रेस हैं। साल 2022 में दोनों के बीच मतभेद की खबर सामने आई थी। खबर के मुताबिक जून 2022 से दोनों अलग रह रहे हैं। फिलहाल दोनों के बीच तलाक को लेकर फैमिली कोर्ट में मामला चल रहा है और उसकी सुनवाई भी हो रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब लगता है कि दोनों के बीच तलाक का फैसला जल्द हो जाएगा।