Soha Ali Khan And Kunal Kemmu Put On Qr Code Printed T Shirt People Scan To Pay
Soha Ali Khan And Kunal Kemmu: एक्टर एक्ट्रेस ने पहनी क्यूआर कोड वाली टी शर्ट, सड़क पर ही स्कैन करने लगे लोग
Soha Ali Khan And Kunal Kemmu: सोहा अली खान और कुणाल खेमू क्यूआर कोड वाली टी पहने हुए जब सड़क पर निकले तो उन्हें देखकर लोग हैरान भी हुए और लोगों ने उनके कोड को स्कैन भी किया, चलिए जानते हैं क्या है मामला।
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने पहनी क्यूआर कोड वाली टी शर्ट
Follow Us
Follow Us :
Soha Ali Khan And Kunal Kemmu: सेलिब्रिटीज हमेशा ही अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सोहा अली खान और कुणाल खेमू का भी एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों के टी शर्ट पर क्यूआर कोड बना हुआ है और वह लोगों से इसे स्कैन करने की अपील कर रहे हैं। सड़क पर कुछ लोग उनके टी शर्ट पर बने क्यूआर कोड को देखकर हैरान हुए और कुछ लोगों ने उसे स्कैन भी किया। क्या आप जानते हैं सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने यह क्यूआर स्कैन कोड वाला टी-शर्ट एक खास मुहिम में हिस्सा लेने के लिए पहना हुआ है। दरअसल वह इस माध्यम से अपील करके बेजुबानों की मदद करना चाहते हैं।
सोहा अली खान और कुणाल खेमू सोशल वर्क से भी जुड़े रहते हैं। इस बार क्यूआर कोड वाले शर्ट का उनका जो यह वीडियो वायरल हो रहा है वह भी उन्होंने बेजुबानों की मदद के लिए पहन रखा है। दरअसल एक एनजीओ की तरफ से यह प्रयास किया गया है। क्यूआर कोड के लिए स्कैन किया गया हर पेमेंट एनजीओ के पास पहुंचेगा और एनजीओ बेजुबानों की मदद करेगा। सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने इसमें उनकी मदद की है और लोगों से अपील की है कि वह भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाएं।
जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड फॉर ऑल नाम के एनजीओ के लिए कुणाल खेमू और सोहर अली खान ने मदद की अपील की है। यह एनजीओ 15 साल से अधिक समय से स्ट्रीट एनिमल की देखभाल और पुनर्वास का काम कर रहा है। सड़क पर मौजूद कुत्ते, बिल्लियों को महफूज रखने की एनजीओ की कोशिश सराहनी है और इसी वजह से सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी इस मुहिम का हिस्सा बने हैं। उम्मीद है कि इसके लिए उन्हें अच्छा जन समर्थन भी मिलेगा। खुद सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है और साथ ही एनजीओ की जानकारी भी साझा की है।
Soha ali khan and kunal kemmu put on qr code printed t shirt people scan to pay