
साल 2025 की वेब सीरीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Disappointing Web series Of 2025: साल 2025 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए काफी खास रहा है, क्योंकि इस साल कई चर्चित और सुपरहिट वेब सीरीज अपने नए सीजन के साथ अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स लौटीं और दर्शकों को उम्मीद थी कि ये शोज पहले से ज्यादा दमदार कहानियों और नए ट्विस्ट के साथ वापसी करेंगे। लेकिन ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’ वाली कहावत इस साल कई वेब सीरीज पर बिल्कुल फिट बैठती नजर आई। दरअसल, शानदार ब्रांड वैल्यू और लोकप्रिय किरदारों के बावजूद कुछ सीरीज दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहीं। ऐसे में चलिए उन सीरीज के नाम पर नजर डालते हैं…
लंबे इंतजार के बाद मिर्जापुर सीजन 4 रिलीज हुई और फैंस को इससे जबरदस्त कहानियों की उम्मीदें थीं। लेकिन इस बार वो पुराना थ्रिल, हिंसा और सस्पेंस नदारद देखने को मिला। साथ ही फैंस का मानना भी है कि कहानी को बेवजह खींचा गया और कई मजबूत किरदार भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसे अब तक का सबसे कमजोर सीजन बताया।

इसके अलावा श्रीकांत तिवारी की दमदार वापसी हमेशा फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा देती है, लेकिन द फैमिली मैन सीजन 3 उस स्तर पर खरा नहीं उतर सका। कमजोर स्क्रीनप्ले और पहले से अंदाजा लगाए जा सकने वाले प्लॉट ने दर्शकों को निराश किया। जहां पहले दो सीजन संतुलित एक्शन और इमोशन के लिए जाने गए, वहीं तीसरा सीजन फीका साबित हुआ।
फुलेरा गांव की सादगी और हल्का-फुल्का हास्य पंचायत की सबसे बड़ी ताकत रहा है। लेकिन सीजन 4 में जरूरत से ज्यादा ड्रामा जोड़ दिया गया। कहानी में नयापन कम नजर आया और वही पुराने ट्रैक दोहराए गए, जिससे दर्शकों का जुड़ाव कमजोर पड़ गया।
ये भी पढ़ें- अनुपमा की TRP पर पहली बार खुलकर बोले गौरव खन्ना, कहा- ‘जो हूं, अनुज कपाड़िया की वजह से हूं’
दिल्ली क्राइम अपनी रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग और मजबूत रिसर्च के लिए जानी जाती है। हालांकि सीजन 3 में केस हैंडलिंग उतनी प्रभावशाली नहीं रही। धीमी रफ्तार और कमजोर नैरेटिव के कारण यह सीजन चर्चा में तो रहा, लेकिन दर्शकों की पसंद नहीं बन पाया।

हाथीराम चौधरी की वापसी ने शुरुआत में उम्मीद जगाई, लेकिन पाताल लोक सीजन 2 की कहानी जरूरत से ज्यादा उलझी हुई लगी। प्लॉट की जटिलता ने आम दर्शकों को भ्रमित किया, जिससे सीरीज से भावनात्मक जुड़ाव बन पाना मुश्किल हो गया।






