
भारती सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Bharti Singh Viral Video: कलर्स टीवी का पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लॉफ्टर शेफ्स सीजन 3’ इन दिनों दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। नए साल की शुरुआत के साथ ही शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, एल्विश यादव, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार शो के सेट पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं कॉमेडियन भारती सिंह ने, जिनके मजेदार जवाबों ने पैपराजी से लेकर फैंस तक सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
दरअसल, हाल ही में भारती सिंह को ‘लॉफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के सेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने अपनी दूसरी संतान काजू के जन्म की खुशी में पैपराजी का मुंह मीठा कराया और मिठाइयां भी बांटीं। भारती का यह अंदाज हमेशा की तरह दिल जीत लेने वाला था। इसी बीच पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि काजू कहां है और वे उसे कब मिलवाएंगी। इस पर भारती ने हंसते हुए जवाब दिया कि गोला और काजू दोनों घर पर हैं। जब आप लोग बिना कैमरे के मिलने आएंगे, तब जरूर मिलवाऊंगी।
इसके बाद माहौल तब और मजेदार हो गया, जब एक पैपराजी ने चुटकी लेते हुए कहा कि काजू के बाद किशमिश भी आएगी। यह सुनकर भारती सिंह एक पल के लिए हैरान रह गईं और फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में बोलीं कि यही सब करती रही हूं क्या मैं? गोला और काजू ही काफी हैं। भारती का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे।
भारती सिंह ने पहले भी खुलकर बताया है कि वह दूसरी बार मां बनने पर एक बेटी की उम्मीद कर रही थीं। हालांकि, बेटे काजू के जन्म पर भी वह बेहद भावुक हो गई थीं। भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अस्पताल में पहली बार काजू को देखा, तो वह खुद को रोक नहीं पाईं और खूब रोईं। फिलहाल, उन्होंने अभी तक काजू की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन का फिटनेस फॉर्मूला वायरल, बोले- मूड रखो अच्छा, टेंशन को कहो अलविदा
गौरतलब है कि भारती सिंह ने अपने पहले बेटे लक्ष्य, जिसे प्यार से गोला कहा जाता है, को अप्रैल 2022 में जन्म दिया था। इसके बाद वह 19 दिसंबर 2025 को दूसरी बार मां बनीं। खास बात यह है कि भारती सिर्फ 15 दिन का ब्रेक लेकर फिर से काम पर लौट आईं। गोला के जन्म के वक्त भी जल्दी काम पर लौटने के कारण उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। कई यूजर्स ने आरोप लगाया था कि वह बच्चे को छोड़कर पैसे कमाने में लगी हैं।






