वॉर 2 का दूसरा दिन रहा धमाकेदार
War 2 Box Office Collection: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अयान मुखर्जी निर्देशित इस स्पाई-एक्शन फिल्म का क्लैश सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ से हुआ, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।
14 अगस्त को रिलीज हुई ‘वॉर 2’ ने पहले ही दिन 51.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। क्रिटिक्स से फिल्म को भले ही मिक्स्ड रिव्यू मिले हों, लेकिन दर्शकों ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दमदार एक्शन सीक्वेंस और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स को खूब सराहा। दूसरे दिन यानी स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला। सुबह से रात तक सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ रही।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ने 56.50 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह दो दिन का कुल कलेक्शन 108 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। केवल दो दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर ‘वॉर 2’ ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’, ‘सैयारा’ और ‘सितारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, इसने सनी देओल की ‘जाट’ (90.34 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी मात देकर 2025 की टॉप 10 फिल्मों में एंट्री कर ली है। अब यह फिल्म 9वें स्थान पर है, जबकि ‘केसरी चैप्टर 2’ 10वें स्थान पर खिसक गई है।
पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर्स ‘गदर 2’ और ‘स्त्री 2’ ने उस समय 55.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन ‘वॉर 2’ ने इस आंकड़े को भी पार कर इतिहास रच दिया। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर ‘वॉर 2’ की कमाई में और तेजी आएगी। फिल्म का अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। यदि रफ्तार इसी तरह बनी रही तो यह जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने डेटिंग एप्स पर की बात, बोलीं- हर रात कुछ ढूंढने निकलना ही इस ऐप का मकसद है
‘वॉर 2’ की कहानी की कुछ ऐसी है जिसमें रॉ एजेंट कबीर यानी ऋतिक रोशन से होती है, जो काली कार्टेल को खत्म करने के मिशन पर है। इसी मिशन के दौरान वो अपने ही मेंटर और रॉ चीफ लूथरा यानी अशुतोष राणा की हत्या कर देता है। इस घटना के बाद एजेंसी को एक नया एजेंट विक्रम यानी जूनियर एनटीआर मिलता है जिसका काम है कबीर को पकड़ना। थ्रिलर की गारंटी देने वाली इस फिल्म का रोमांच स्क्रीन पर कई बार हास्यास्पद दिखने लगता है। फिल्म के शुरुआती आधे घंटे में महंगी गाड़ियां, विदेशी लोकेशन और धूम-धड़ाके वाली एंट्री में निकल जाती है लेकिन कहानी में कोई तेजी नहीं दिखती।