कुली और वॉर 2 का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर
Box Office Collection Report: थिएटर्स में इस शुक्रवार को दो दिग्गज फिल्मों के बीच बड़ा टकराव देखने को मिला। एक तरफ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ और दूसरी ओर बॉलीवुड के ऋतिक रोशन ‘वॉर 2’ थी। इतना ही नहीं ‘वॉर 2’ से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड डेब्यू किया। रिलीज के पहले ही दिन से यह क्लैश दर्शकों और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स के बीच चर्चा का विषय बना रहा। पहले दिन का यह मुकाबला साबित करता है कि चाहे बॉलीवुड हो या साउथ, बड़े स्टार्स की फिल्में दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में कोई कसर नहीं छोड़तीं।
रजनीकांत की ‘कुली’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त हाइप थी। फिल्म रिलीज होते ही थिएटर्स में फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा। नतीजा, ‘कुली’ ने पहले दिन 65 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया। इसमें 45 करोड़ तमिल, 15 करोड़ तेलुगु और 4.5 करोड़ हिंदी भाषा से आए, जबकि कन्नड़ में फिल्म का कलेक्शन महज 5 लाख रुपए रहा। खास बात यह है कि यह रजनीकांत के करियर की फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। साथ ही, यह उनके करियर के 50 साल पूरे होने पर रिलीज हुई, जिससे फिल्म का महत्व और बढ़ गया।
वहीं, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन से भरपूर ‘वॉर 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की। फिल्म ने पहले दिन 52.50 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, यह आंकड़ा 50 करोड़ से ऊपर जरूर गया, लेकिन ‘कुली’ के मुकाबले लगभग 12.5 करोड़ रुपए पीछे रह गया। दोनों फिल्मों के बीच का यह मुकाबला वीकेंड पर और दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि दर्शकों का उत्साह अभी भी चरम पर है।
ये भी पढ़ें- काजोल और रानी मुखर्जी के कजिन हैं अयान, 3 फिल्में बनाई नहीं हुई एक भी फ्लॉप
इसके अलावा, एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भी अपनी स्थिर कमाई जारी रखी है। रिलीज के 21वें दिन गुरुवार को फिल्म ने 2.7 करोड़ रुपए जुटाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 188.45 करोड़ रुपए पहुंच गया। अब फिल्म की नज़र 200 करोड़ के क्लब पर है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 28 दिन पूरे कर लिए हैं। हालांकि, चौथे गुरुवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई और यह महज 25 लाख रुपए रही। इसके बावजूद, कुल कलेक्शन 322.85 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है, जो इसे साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल करता है।