‘हैरी पॉटर’ फेम स्टानिस्लाव यानेवस्की (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘हैरी पॉटर’ फिल्म सीरीज में क्विडिच चैंपियन विक्टर क्रुम का यादगार किरदार निभाने वाले एक्टर स्टानिस्लाव यानेवस्की इन दिनों अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में हैं। अचानक सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिसके बाद डॉक्टर्स ने सर्जरी की सलाह दी। अब इस मुश्किल घड़ी के बाद एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है।
दरअसल, स्टानिस्लाव ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों को जानकारी दी कि उनकी हालत कैसी है। उन्होंने अस्पताल के बेड से एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी नाक पर पट्टी बंधी नजर आ रही है।
एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट
इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि यह उस वक्त की है जब वह सर्जरी रूम से बाहर निकले थे। एक्टर ने बताया कि उन्हें अपने जन्मदिन के तुरंत बाद सांस लेने में परेशानी होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया। उन्होंने आगे कहा, “मैं नहीं चाहता था कि मेरे फैंस या करीबी लोग डरें, इसलिए मैंने अपनी तकलीफ किसी को नहीं बताई। लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं और खुलकर सांस ले पा रहा हूं, जो कि बीते कुछ महीनों से मेरे लिए मुश्किल हो गया था।”
ये भी पढ़ें- पति शाहनवाज के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, तस्वीरें शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट
स्टानिस्लाव ने यह भी बताया कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनकी रिकवरी से बेहद खुश हैं। उन्होंने लिखा, “मेरे डॉक्टर खुद हैरान हैं कि मैं इतनी जल्दी रिकवर कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इसका क्रेडिट मेरे अच्छे खानपान, नियमित ट्रेनिंग और आत्म-नियंत्रण को जाता है।”
फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की कामना
पोस्ट के अंत में उन्होंने अपने फैंस को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि इस बार का जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इसने उन्हें ज़िंदगी की असली अहमियत समझाई। स्टानिस्लाव की यह पोस्ट वायरल हो रही है और फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। ‘हैरी पॉटर’ सीरीज में उनके किरदार विक्टर क्रुम को आज भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं।