मुंबई: विक्रांत में से इस समय ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की वजह से उन्हें धमकियां मिल रही थी। इस बात का खुलासा खुद विक्रांत ने ही किया था लेकिन अब सोशल मीडिया पर उन्हें लोग गद्दार भी बता रहे हैं। दरअसल फिल्म के प्रमोशन के वक्त पत्रकार से बातचीत करते समय उन्होंने भारत की आजादी को सो कॉल्ड आजादी कह दिया है। इसी बयान पर लोग नाराज हो गए हैं, सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
कुछ समय पहले विक्रांत मैसी अपनी पत्नी का पैर छूने को लेकर ट्रोल किए गए थे और अब उनका भारत की आजादी को सो कॉल्ड आजादी बताने वाला बयान सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान से भड़क उठे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर कमेंट के माध्यम से भला बुरा कहा जा रहा है।
विक्रांत मेस्सी पत्रकार से बात कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने आधुनिक इतिहास के बारे में बात की एक्टर ने कहा हमें यह समझने की जरूरत है कि हम एक युवा राष्ट्र हैं। आजादी के 77 साल पूरे हो गए हैं। सैकड़ों वर्षों के उत्पीड़न के बाद मुगल, डच, फ्रांसीसी और अंग्रेजों से हमें सो कॉल्ड आजादी मिली है।
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं अदिति मिस्त्री, बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने …
विक्रांत मैसी ने आगे का लेकिन क्या यह सचमुच आजादी थी, वह सब कुछ छोड़ कर गए थे। हम इसी में रह गए मुझे लगता है कि आखिरकार हिंदुओं को अपने ही देश में अपनी पहचान मांगने का मौका मिल गया है। हम कभी-कभी पहचान की अवधारणा, भावना की अवधारणा पर ध्यान नहीं देते। हमारे जीवन के सारे डिसीजन भावनाएं और हम कैसा महसूस करते हैं यह सब इन्हीं बातों से प्रेरित होता है।
विक्रांत के सो कॉल्ड आजादी वाले बयान पर लोग भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरती दिख रही है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की फिल्म को लेकर चल रहा विवाद शांत होता है या फिर वह और आगे बढ़ता है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो फिल्म में गोधरा कांड को दिखाया गया है और उसके दौरान की पत्रकारिता को दिखाया गया है। खुद एक्टर ने इस बात का दावा किया था कि उस दौर की पत्रकारिता जैसी होनी चाहिए थी वैसी नहीं हुई थी।