विजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग डेटिंग की खबर पर किया बड़ा एलानविजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग डेटिंग की खबर पर किया बड़ा एलान
मुंबई: पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस समय अल्लू अर्जुन के साथ उनकी फिल्म की सफलता का जश्न मना रही है। पुष्पा और पुष्पा 2 दोनों में ही उनके किरदार श्रीवल्ली की जमकर तारीफ की गई। पुष्पा 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया है। लेकिन वह विजय देवरकोंडा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की डेटिंग की खबर सच है या अफवाह इस बात पर खुद एक्टर विजय देवराकोंडा ने बड़ा खुलासा किया है।
विजय देवराकोंडा ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में डेटिंग की खबर पर बात करते हुए कहा, मैं इसके बारे में तब बात करूंगा, जब मैं तैयार हो जाऊंगा, जब मुझे लगेगा कि दुनिया को इसके बारे में जानने की जरूरत है और इसे मैं सभी के साथ शेयर करूंगा। मैं इसे तब लोगों को बताऊंगा जब मुझे लगेगा कि एक कारण और एक उद्देश्य है। मैं खुशी-खुशी से अपने तरीके से इस बात लोगों तक पहुंचाऊंगा।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर पर आलिया भट्ट को इग्नोर करने का आरोप, एक्ट्रेस ने बिना कुछ बोले दिया करारा जवाब
ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी ने नरेंद्र मोदी पर कही बड़ी बात, एक्ट्रेस बोलीं- उनके हाथ में देश…
विजय देवराकोंडा ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि वह समझते हैं कि आपके पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता होती है जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं। तो यह काम का हिस्सा बन जाता है। लेकिन मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता। मैं इस तरह की खबर को सिर्फ न्यूज़ के रूप में पढ़ता हूं। केवल एक बार मुझे प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता महसूस हुई थी। इसके अलावा कभी नहीं। आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के शादी की अफवाह सामने आई थी। जिस पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैसेज शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने इस खबर को गलत बताया था।