छावा के निर्देशक ने मांगी माफी
Chhaava Controversy: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में गणोजी-कान्होजी की कहानी को भी दिखाया गया है। गणोजी-कान्होजी शिर्के के वंशजों का यह मानना है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को गद्दार की तरह पेश किया गया है और यह उनके परिवार का अपमान है। उन्होंने फिल्म निर्देशक के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है। गणोजी-कान्होजी शिर्के के वंशज की प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचाने की बात सामने आने पर ‘छावा’ फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने माफी मांगी है।
गणोजी-कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया। गणोजी-कान्होजी शिर्के के वंशज का कहना है कि विक्की कौशल की फिल्म छावा में एक दृश्य के दौरान उनके पूर्वजों के बारे में गलत जानकारी पेश की गई है। उनके पूर्वजों को गद्दार दिखाया गया है। इस मामले में एक कानूनी नोटिस फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को भेजा गया। जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर के लिए माफी मांगी है।
ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela: पुष्पा 3 के आइटम सॉन्ग में होंगी उर्वशी रौतेला, सुकुमार से मुलाकात के बाद यूजर्स का अंदाजा
रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मण उतेकर करने गणोजी-कान्होजी शिर्के के वशजों के मौजूदा परिवार के सदस्य भूषण शिर्के से संपर्क किया और उन्हें यह बताते हुए माफी मांगी कि अगर फिल्म के किसी भी हिस्से से उनको या उनके परिवार के सम्मान को ठेस पहुंची है तो उसके लिए वह दुख व्यक्त करते हैं। उतेकर ने कहा कि हमने गणोजी-कान्होजी के सिर्फ नाम का जिक्र किया है लेकिन उनके सरनेम का जिक्र नहीं किया है, उनके गांव का जिक्र नहीं किया है। हमारा उद्देश्य शिर्के परिवार की भावनाओं को आहत करना नहीं था अगर इसके बावजूद परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, तो मैं दिल से गलती स्वीकार करता हूं और माफी मांगता हूं।