उर्वशी रौतेला को पुष्पा 3 में आइटम सॉन्ग मिल सकता है
Urvashi Rautela To Appear in Pushpa 3: उर्वशी रौतेला ने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच के दौरान स्टेडियम में पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार से मुलाकात की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह का अंदाजा लगा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि उर्वशी रौतेला पुष्पा 3 के आइटम सॉन्ग में नजर आ सकती हैं। तो वहीं कुछ ने उर्वशी को ट्रोल किया है और कहा जा रहा है कि वह पुष्पा 3 में काम मांगने का प्रयास कर रही हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हुए रोमांचक मैच में उर्वशी रौतेला भारत को सपोर्ट करने वहां पहुंची थी। इस मैच में मनोरंजन जगत से जुड़े कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। उर्वशी रौतेला ने कई लोगों के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की। लेकिन उनके एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया। वह पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार के साथ नजर आ रही थी। इस वीडियो ने सिर्फ लोगों का ध्यान ही नहीं खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला के वीडियो को लेकर तेजी से बहस शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif: कटरीना कैफ ने की गंगा आरती, महाकुंभ में एक्ट्रेस को देख यूजर्स बोले- कहां रह गए विक्की कौशल?
उर्वशी रौतेला और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार के मुलाकात वाला वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने लिखा है कि एक्ट्रेस डायरेक्टर से पुष्पा 3 में काम मांग रही है। वहीं कुछ यूजर्स का यह कहना है कि वह पुष्पा 3 में आइटम सॉन्ग में नजर आ सकती हैं। हालांकि यह सभी दावे सिर्फ अंदाजा भर हैं इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। उर्वशी ने सुकुमार के साथ अपनी पोस्ट सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा था, आपकी सभी अविश्वसनीय उपलब्धियां के लिए हार्दिक बधाई, सुकुमार गारु। आपकी प्रतिभा और समर्पण हम सभी को प्रेरित करते हैं और हम वास्तव में आपकी प्रशंसा करते हैं।