छावा से डिलीट हुआ डांस सीन, विक्की कौशल की फिल्म पर हो रहा था विवाद
मुंबई: विक्की कौशल की बहुचर्चित फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही थी। दरअसल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के डांस सीन को लेकर बवाल बढ़ता दिख रहा था। ऐसे में अब फिल्म मेकर्स ने फिल्म में दिखाए गए लेजिम डांस को हटाने का निर्णय ले लिया है। फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के बीच डांस सीन को हटा दिया गया है। फिल्म के इस सीन को लेकर शिवजी के वंशज और महाराष्ट्र के मंत्री की तरफ से आती जताई गई थी।
विक्की कौशल की फिल्म छावा में उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और वह ट्रेलर में एक सीन में डांस करते हुए नजर आए थे। इसी सीन को लेकर शिवाजी के वंशज की तरफ से और महाराष्ट्र के मंत्री की तरफ से आपत्ति दर्ज की गई थी। फिल्म को इतिहासकारों को दिखाने की बात कही जा रही थी। इसी बीच सोमवार को फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतरे करने ऐलान किया कि फिल्म से विवादित दृश्य को हटा दिया गया है। उन्होंने अपने बयान में यह कहा कि मराठा विरासत के आगे डांस सीन कोई मायने नहीं रखता।
ये भी पढ़ें- मौलाना के सामने सिर ढकने पर स्वरा भास्कर ने तोड़ी चुप्पी, मंदिर जाते वक्त भी…
यहां देखें वीडियो
मीडिया को दिए गए बयान में फिल्म निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि उन्होंने राज ठाकरे के साथ मुलाकात की थी। राज ठाकरे ने उन्हें कुछ सुझाव और मार्गदर्शन दिए। लक्ष्मण ने बताया कि उनका मार्गदर्शन मेरे लिए मददगार साबित हुआ है। राज ठाकरे से मिलने के बाद उन्होंने फिल्म से लेजिम डांस वाला वह सीन हटाने का फैसला किया। आपको बता दें कि मराठी में छावा का अर्थ होता है, शेर का बच्चा। छावा नाम की किताब दिवंगत उपन्यासकार शिवाजी सावंत ने लिखी है और उसी की कहानी पर यह फिल्म आधारित है।