स्वरा भास्कर ने मौलाना सज्जाद नोमानी संग मुलाकात पर तोड़ी चुप्पी
Swara Bhasker: स्वरा भास्कर इन दिनों बॉलीवुड द्वारा ब्लैक लिस्ट किए जाने की वजह से सुर्खियों में हैं। स्वरा भास्कर ने बताया कि उनके बिंदास विचारों की वजह से उन्हें यह खामियाजा भुगतना पड़ा है। स्वरा भास्कर ने महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ वाली तस्वीर पर अब अपनी सफाई दी है, उन्होंने कहा कि मंदिर में सिर ढक सकते हैं, तो फिर मौलाना के आगे सिर ढाका तो क्या हुआ, मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ मुलाकात की स्वरा भास्कर की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी कि मौलाना से मिलते समय स्वरा भास्कर सिर ढकती हैं। इस पर काफी विवाद हुआ था अब इसी पर स्वरा भास्कर ने बताया है कि वह तस्वीर कैसे पोस्ट हुई थी।
स्वरा भास्कर ने बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया कि उस समय चुनाव की उठापटक चल रही थी। वह मीटिंग दरअसल काफी पहले हुई थी, स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने अपने सोशल मीडिया मैनेजर से कहा था कि उस तस्वीर को पोस्ट कर दें और मैनेजर ने वह फोटो पब्लिश कर दी। तब किसी को यह अंदाजा नहीं था कि इस फोटो पर बवाल हो जाएगा और जब मैं उनसे मिली थी तब मुझे उनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं थी। मैंने कभी उन्हें सुना नहीं था। मैं उनसे पहली बार मिल रही थी। लेकिन जब मेरी तस्वीर पर बवाल हुआ तब मैंने बाकी की चीजें पढ़ी, हम कई लोगों से मिलते हैं कई लोग पोलराइजिंग हो सकते हैं, स्वरा भास्कर ने कहा कि वह उनके कई बयानों से सहमत नहीं हैं।
जनाब हज़रत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाज़ा pic.twitter.com/5P7S3OIaJj
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 16, 2024
स्वरा भास्कर ने आगे यह भी कहा कि मैं एक फेमिनिस्ट हूं, लेकिन यह किसने कहा कि एक फेमिनिस्ट दूसरों की आस्थाओं का आदर नहीं करता, हम लोग मंदिर जाते हैं तो सिर ढकते हैं, गुरुद्वारा जाते हैं तो सिर ढकते हैं, अब आप मौलाना से मिलने जा रहे थे, मस्जिद के सामने जा रहे थे, तो सिर ढक लिया, मुझे लगता है इससे ज्यादा इंडियन चीज कुछ हो नहीं सकती। आपको बता दें कि मौलाना सज्जाद नोमानी का वह बयान काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने यह कहा था कि जो बीजेपी का साथ देगा उसका हुक्का पानी बंद होना चाहिए।