उर्फी जावेद को लगी चोट
Urfi Javed injured: सोशल मीडिया सेंसेशन और अभिनेत्री उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन और विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार वजह उनका लुक नहीं, बल्कि चेहरे पर आई चोट है। हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनकी आंख के नीचे गहरी चोट के निशान और खून साफ नजर आ रहा है।
उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर मजाकिया अंदाज में बताया कि यह चोट उनकी पालतू बिल्ली के कारण लगी। उन्होंने लिखा कि कैट पेरेंट्स, क्या आप रिलेट कर सकते हैं? मैं सोफे पर बैठी थी और मेरी कैट अचानक आकर मुझे नोच गई (गलती से)। फोटोज में साफ दिखा कि उनकी आंख के नीचे खून बह रहा है और जगह पर सूजन भी आ गई है।
एक अन्य वीडियो में उर्फी कैमरे की तरफ जूम कर अपनी चोट दिखाती हैं। पंजे के निशान गहरे और त्वचा लाल नजर आती है। भले ही उर्फी ने इसे हंसते हुए साझा किया हो, लेकिन उनके फॉलोअर्स ने इस पर चिंता जताई और जल्दी ठीक होने की दुआएं दीं। उर्फी ने एक और वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उनकी पालतू बिल्ली की केयरटेकर नजर आईं। वह बिल्ली को समझाती और हल्के हाथों से डांटती दिखाई दीं।
वीडियो में उर्फी हंसते हुए यह सब रिकॉर्ड कर रही थीं और उन्होंने कैप्शन लिखा कि दिस कैट इज एविल यानी यह बिल्ली शैतान है। बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने बोल्ड और यूनिक फैशन स्टाइल की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। इस बार चोट लगने के बावजूद उन्होंने इसे मजाकिया अंदाज में पेश कर अपनी फैन फॉलोइंग को एंटरटेन किया।
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा के रामायण ज्ञान पर मुकेश खन्ना का तंज, बोले- माता–पिता की जिम्मेदारी है…
उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस और टेलीविजन शो में अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने साल 2016 में बड़े भैया की दुल्हनिया में अभिनय की शुरुआत की और बाद में चंद्र नंदिनी और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो में काम किया। साल 2021 में, उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में भाग लिया, जिसके बाद उन्हें व्यापक पहचान मिली।