बिग बॉस 19 में इस बार घरवालों की सरकार
Salman Khan Show Bigg Boss 19: ऑन-एयर चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आ रहा है और इस बार इसका फॉर्मेट पहले से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। शो के मेकर्स ने 8 अगस्त को इसका ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें होस्ट सलमान खान एक नेता के अवतार में नजर आए। ट्रेलर को देखकर साफ जाहिर होता है कि इस बार ‘बिग बॉस 19’ में राजनीति और लोकतंत्र की झलक दिखाई देने वाली है।
रिलीज हुए ट्रेलर का शुरूवात होता है सलमान खान के ‘बिग बॉस की संसद’ में प्रवेश के साथ। वह कार से उतरते हुए एक पार्लियामेंट जैसा सेट पर जाते हैं और वहां उपसंकचायित लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 वर्षों में, इस बार बिग बॉस में होगी घरवालों की सरकार। सलमान खान का यह डायलॉग इस बात का संकेत देता है कि सीजन 19 में कंटेस्टेंट्स को पहले से ज्यादा ताकत मिलने वाली है।
शो में इस बार लोकतंत्र का रंग होगा और सभी अहम फैसले घरवाले खुद लेंगे। सलमान खान आगे कहते हैं कि इस बार ड्रामा नहीं, ड्रेमोक्रेसी होगी। इस लाइन से ये साफ हो गया कि बिग बॉस का यह सीजन नियमों, झगड़ों और टास्क के मामले में पूरी तरह से नया मोड़ लेने वाला है। दर्शकों को पावर बैलेंस, वोटिंग और कंट्रोल के मामले में नई रणनीतियां देखने को मिल सकती हैं।
यह सीजन 24 अगस्त 2025 से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। जियो हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर को रिलीज़ किया गया है और फैंस ने फीचर किया है। सलमान खान की दमदार एंट्री और उनका नेता वाला लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस लिखते हैं कि भाईजान फिर से धमाल मचाएंगे और अब तक की सबसे यूनिक थीम।
ये भी पढ़ें- अगस्त में होगी OTT पर कोरियन ड्रामा की स्ट्रीमिंग, जानें कहां देख सकते हैं सीरीज
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसकी शूटिंग के लिए वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने अपने घर के जिम में कई बदलाव किए थे। उन्होंने फिल्म में आर्मी का किरदार निभाने के लिए आर्मी की ट्रेनिंग ली थी। हाल ही में सलमान खान ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।