उर्फी जावेद के जवाब को मिला प्रियंका चोपड़ा का समर्थन
Uorfi Javed: सोशल मीडिया पर हमेशा अपने बोल्ड लुक और बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उर्फी की ड्रेस नहीं बल्कि उनका दमदार जवाब है। हाल ही में उर्फी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर ग्रीन बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस दौरान एक शख्स उन्हें उनके पहनावे पर टोकता है।
उर्फी जावेद इस पर बेझिझक और बेहद आत्मविश्वास के साथ जवाब देती हैं कि आपके बाप का कुछ जा रहा है क्या? उर्फी आगे कहती हैं कि आपकी बेटी हूं क्या? जाओ अपना काम करो। उनका ये तीखा और सटीक जवाब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कई लोग कह रहे हैं कि आज की लड़की को ऐसा ही होना चाहिए, आत्मविश्वासी, आउटस्पोकन और अपने हक के लिए खड़ी होने वाली। दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को अब प्रियंका चोपड़ा ने भी लाइक किया है, जिससे यह साफ होता है कि ग्लोबल सितारे भी अब ऐसी महिलाओं के साथ खड़े हैं जो समाज के दकियानूसी नजरिए से डरती नहीं हैं।
प्रियंका चोपड़ा का यह इशारा उर्फी के समर्थन में देखा जा रहा है और फैंस इस पर खुशी जता रहे हैं। उर्फी हाल ही में करण जौहर के शो द ट्रेटर्स की विनर भी बनी हैं। इससे यह भी समाज आता है कि वह सिर्फ कपड़ों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी बुद्धिमत्ता, आत्मबल और आत्मविश्वास के लिए भी पहचानी जाती हैं। उर्फी ने इस वीडियो और अपने जवाब से एक बार फिर साबित कर दिया कि वो किसी के भी तानों से नहीं डरतीं और जरूरत पड़ने पर अपने तरीके से करारा जवाब देना जानती हैं। जब प्रियंका जैसी आइकॉनिक शख्सियत उनके साथ खड़ी नजर आती हैं, तो यह बात और भी ताकतवर हो जाती है।
ये भी पढ़ें- न पढ़ाई में थे तेज, न थी हीरो जैसी शक्ल, फिर भी नसीरुद्दीन शाह ने रचा इतिहास
बीते शनिवार को उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिप फिलर रिमूव के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि लिप फिलर ट्रीटमेंट उन्होंने 9 साल पहले यानी कि 18 साल की उम्र में कराया था। अब जिसे उर्फी ने हटवा दिया है, लेकिन वह इसे फिर से करवाएंगी, ऐसा उन्होंने कहा है।