उर्फी जावेद का बदला अंदाज
मुंबई: हमेशा अपने अतरंगी फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने इस बार अपने फैंस को एक सुखद झटका दे दिया है। इस बार न कटआउट ड्रेस, न प्लास्टिक क्राफ्ट बल्कि देसी अंदाज में उर्फी ने ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई हैरान रह गया। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट कीं, जिसमें वह पारंपरिक बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं।
उर्फी ने फोटोज में हरे रंग के ब्लाउज और लाल दबके वाली बनारसी साड़ी पहनी है। उनके बालों का सादा बन हेयरस्टाइल, गले में एक सिंपल नेकपीस और बिना किसी ओवर एक्सेसरीज के यह लुक बेहद सादगी भरा और मनमोहक नजर आ रहा है। ये वहीं उर्फी हैं जिन्हें अक्सर फैशन के नाम पर बोल्ड एक्सपेरिमेंट करते देखा जाता है, लेकिन इस बार उनका अंदाज पूरी तरह देसी और ग्रेसफुल है।
उर्फी ने इस लुक को शेयर करते हुए अपनी डिजाइनर का धन्यवाद किया और कैप्शन में लिखा कि इस अद्भुत साड़ी के लिए धन्यवाद। आपको विशेष धन्यवाद इसे इतनी खूबसूरती से सजाने के लिए। उनकी पोस्ट पर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स ने भी कमेंट्स की बौछार कर दी। एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने स्माइली इमोजी डाली, वहीं सोनल चौहान ने दिल वाली इमोजी और पूजा अग्रवाल ने फायर इमोजी के जरिए उर्फी की तारीफ की।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर का ग्लोबल ब्रांड को जवाब, देसी चप्पल पहनकर दिया कारीगरों को सम्मान
उर्फी जावेद की फोटोज पर फैंस ने भी जमकर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा कि बहुत सुंदर लग रही हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये मराठी लुक सबसे बेस्ट है। एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि मराठी टीचर उर्फी। वहीं एक ने हंसी में लिखा कि लगता है मेरी आंखें खराब हो गई हैं, उर्फी साड़ी में? उर्फी जावेद हाल ही में रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ जीतने के बाद चर्चा में थीं। इसके अलावा वे ‘एंगेज्ड, रोका या धोखा’ और ‘फॉलो कर लो यार’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।