शब्बीर अहलूवालिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सोनी सब के सीरियल्स अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं। इसी बीच बहुत जल्द शो ‘उफ्फ़… ये लव है मुश्किल’ शुरू होने जा रहा है। जिसमें पॉपुलर एक्टर शब्बीर अहलूवालिया दिखाई देने वाले हैं औरर इस शो के जरिए एक्टर टीवी पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं।
हालांकि, इस शो में उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है और इसके लिए एक्टर ने 14 किलो वजन कम किया है। दरअसल, तीन महीने में लगभग उन्होंने इतना वजन घटाया, वह भी बिना किसी क्रैश डाइट या अत्यधिक एक्सरसाइज के। इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे शब्बीर की अनुशासित लेकिन आनंददायक जीवनशैली रही।
शब्बीर ने शेयर किया ट्रांसफॉर्मेशन का अनुभव
उन्होंने हाल ही में अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन खुलासा किया और अपने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा कि “मैंने किसी कठोर रूटीन का सहारा नहीं लिया। मैं चाहता था कि जो भी करूं, वह टिकाऊ हो और मुझे अच्छा लगे। मैंने खेलों को अपने रूटीन में शामिल किया…फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस। इसके साथ वेट ट्रेनिंग और योग ने मेरी ताकत और लचीलापन बढ़ाया। मैंने खाने की मात्रा पर नियंत्रण किया, लेकिन स्वाद और ऊर्जा से समझौता नहीं किया।”
नींद को उन्होंने फिटनेस का अनिवार्य हिस्सा माना और अपनी नींद की गुणवत्ता बेहतर करने पर जोर दिया। उनका मानना है कि किरदार की आत्मा को जीवंत करने के लिए सिर्फ बाहरी रूप परिवर्तन नहीं, बल्कि मानसिक अनुशासन और भावनात्मक तैयारी भी जरूरी होती है।
ये भी पढ़ें- सोनी सब के सितारों ने शेयर किए अपने फिटनेस सीक्रेट्स, जानकर बदल जाएगी आपकी भी राय
इस शो के लिए तैयार है एक्टर
‘युग’ का किरदार जितना स्मार्ट और संयमित है, उतना ही संवेदनशील भी है और शब्बीर ने उस आंतरिक गहराई को हर फ्रेम में उकेरने की पूरी तैयारी की है। प्रोमो में उनका लुक और स्क्रीन प्रेजेंस इस बात की पुष्टि करता है।
आशी सिंह द्वारा निभाई गई ज़िद्दी और जोशीली ‘कैरी’ के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। दोनों के बीच का टकराव और आकर्षण, शो को एक गहरी, भावनात्मक प्रेम कहानी में ढाल देता है।