काजोल (फोटो-सोशल मीडिया)
Kajol Childhood Interesting Story: 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस काजोल अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्मों ने जितना नाम कमाया है, उतने ही किस्से उनकी पर्सनल लाइफ के भी मशहूर हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा है उनके स्कूल के दिनों का, जब काजोल ने जिद में आकर बड़ा कदम उठा लिया था।
दरअसल, काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट बोर्डिंग स्कूल से की थी। उस वक्त वह सिर्फ 11 साल की थीं, जब उनकी परनानी की तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई। परिवार ने काजोल को घर आने की अनुमति नहीं दी, लेकिन काजोल अपनी परनानी से मिलने की जिद पर अड़ गईं।
काजोल ने तय कर लिया कि चाहे जो हो जाए, वह अपनी परनानी को देखने जाएंगी। उन्होंने स्कूल के नियमों की परवाह न करते हुए अपनी एक दोस्त के साथ मिलकर स्कूल से भागने का प्लान बना लिया। दोनों हिम्मत जुटाकर स्कूल से निकल भी गईं, लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल बस स्टैंड तक तो पहुंच गईं लेकिन वहां पकड़ी गईं।
काजोल का ये छोटा सा एडवेंचर यहीं खत्म हो गया। हालांकि इस घटना ने यह साफ कर दिया कि काजोल बचपन से ही जिद्दी और हिम्मती स्वभाव की रही हैं। वह जो ठान लेती हैं, उसे पूरा करके ही दम लेती हैं। काजोल फिल्मी घराने से ताल्लुक रखती थी। काजोल के पिता शोमू मुखर्जी डायरेक्टर थे और उनकी मां तनुजा मशहूर एक्ट्रेस।
ये भी पढ़ें- 6 पुराने विवादों ने बनाए शो को सुर्खियों का बादशाह, बिग बॉस 19 से फैंस को उम्मीदें
काजोल ने भी अपनी मां की राह पकड़ते हुए 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। भले ही यह फिल्म फ्लॉप रही हो, लेकिन इसके बाद काजोल ने ‘बाजीगर’, ‘करण अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’, ‘फना’, ‘तान्हाजी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हिंदी सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी। काजोल इन दिनों अपनी फिल्म मां को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो।