
अनुज सचदेवा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anuj Sachdeva Assault Society: लोकप्रिय टीवी शोज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘स्वरागिनी’ और ‘साथ निभाना साथिया’ में नजर आ चुके अभिनेता अनुज सचदेवा के साथ रविवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक्टर पर उनके ही सोसाइटी के एक शख्स ने कथित तौर पर हमला कर दिया। इस पूरे विवाद का वीडियो अनुज ने खुद रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
अनुज सचदेवा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक व्यक्ति उन्हें गालियां देता हुआ डंडे से मारता दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि आरोपी लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। ऑडियो के मुताबिक, यह विवाद कुत्ते और पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था।
वीडियो में खून से लथपथ अनुज सचदेवा बेहद दर्द और डर में नजर आते हैं। वह कैमरे की तरफ देखते हुए कहते हैं कि इस व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की है। इस दौरान भी आरोपी उन्हें धमकाता और गालियां देता हुआ सुनाई देता है। वीडियो की शुरुआत में आरोपी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कुत्ते से कटवाएगा,” जिस पर अनुज जवाब देते हैं, “कुत्ते से नहीं कटवाया।”
इस वीडियो के साथ अनुज ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। एक्टर ने बताया कि वह यह वीडियो सबूत के तौर पर पोस्ट कर रहे हैं, ताकि अगर उनके साथ या उनकी संपत्ति को कोई और नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो, तो सच्चाई सामने रहे। अनुज के मुताबिक, यह झगड़ा सोसाइटी में गलत जगह गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने उनके कुत्ते और उन पर हमला करने की कोशिश की।
एक्टर ने यह भी बताया कि यह घटना हार्मनी मॉल रेसिडेंसी, गोरेगांव वेस्ट में हुई है और आरोपी ए विंग, फ्लैट नंबर 602 में रहता है। उन्होंने लिखा कि उनके सिर से खून बह रहा है और वह बेहद डरे हुए हैं। अनुज ने लोगों से अपील की कि इस वीडियो को उन तक पहुंचाया जाए, जो इस मामले में कार्रवाई कर सकते हैं।
वीडियो सामने आने के बाद कई सेलेब्स ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री नौहीद, ईला अरुण की बेटी इशिता अरुण और किश्वर मर्चेंट समेत कई टीवी कलाकारों ने कमेंट कर चिंता जताई है। वहीं कई सेलेब्स ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अनुज सचदेवा के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं।






