
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की एडवांस बुकिंग शुरू
Tu Meri Main Tera Advance Booking: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ साल की फिल्मों में से एक है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई थी और अब क्रिसमस के मौके पर रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म की प्री-टिकट सेल अभी उम्मीद के मुताबिक रफ्तार नहीं पकड़ पाई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग में अब तक 2डी फॉर्मेट में करीब 14,669 टिकटों की बिक्री हुई है। इन टिकटों से फिल्म ने लगभग 61.4 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है। वहीं ब्लॉक सीटों को जोड़ दिया जाए तो कुल प्री-टिकट सेल से फिल्म की कमाई 96.57 लाख रुपये तक पहुंच गई है। यह आंकड़े बताते हैं कि फिलहाल दर्शक थोड़े सतर्क नजर आ रहे हैं, लेकिन रिलीज में अभी वक्त बाकी है।
स्टेट वाइज एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो महाराष्ट्र इस लिस्ट में सबसे आगे है। यहां से फिल्म ने करीब 25.27 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जो ब्लॉक सीटों के साथ बढ़कर लगभग 36.42 लाख रुपये हो जाता है। दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां से 11.2 लाख रुपये की नेट एडवांस बुकिंग दर्ज की गई है और ब्लॉक सीटों को मिलाकर कुल कलेक्शन 20.32 लाख रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जहां नेट बुकिंग 10.66 लाख रुपये और कुल प्री-सेल करीब 12.72 लाख रुपये रही है।

हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी भले ही धीमी हो, लेकिन क्रिसमस की छुट्टियों का इसे बड़ा फायदा मिल सकता है। जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आएगी, टिकटों की बिक्री में तेजी देखने को मिल सकती है, खासकर फैमिली और यंग ऑडियंस के बीच। गौरतलब है कि ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट पहले वैलेंटाइन डे 2026 तय की गई थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे क्रिसमस पर रिलीज करने का फैसला लिया।
समीर विद्वान्स के निर्देशन में बनी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, अरुणा ईरानी और टीकू तलसानिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘धुरंधर’ और ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच यह रोमांटिक कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर कैसी ओपनिंग करती है।






