
अक्षय कुमार ने किया भांजी सिमर भाटिया को सपोर्ट
Akshay Kumar And Simar Bhatia: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर अपने परिवार के साथ मजबूती से खड़े नजर आए। उनकी भांजी सिमर भाटिया की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर अक्षय कुमार अपनी बहन अल्का भाटिया के साथ पहुंचे और मामा होने का फर्ज निभाते दिखे। यह खास स्क्रीनिंग 22 दिसंबर को रखी गई थी, जिसमें फिल्म की पूरी टीम के साथ परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे।
अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले रखी गई इस स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार का शामिल होना सिमर के लिए बेहद खास रहा। जैसे ही अक्षय थिएटर पहुंचे, वहां मौजूद लोगों और मीडिया का ध्यान उन पर ही टिक गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए और अपनी भांजी के साथ इस नए सफर की खुशी शेयर की।
स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार, सिमर भाटिया और बहन अल्का भाटिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में तीनों का खास फैमिली बॉन्ड साफ नजर आ रहा है। अक्षय कुमार ब्लू स्ट्राइप शर्ट और डेनिम में बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। वहीं बहन अल्का व्हाइट कलर के एलिगेंट आउटफिट में अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतती दिखीं। सिमर भाटिया भी अपने डेब्यू से पहले कॉन्फिडेंट और खुश नजर आईं।
मामा-भांजी का यह खास पल फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं कि वह अपने परिवार को हमेशा सपोर्ट करते हैं, खासकर तब जब कोई नया सदस्य इंडस्ट्री में कदम रख रहा हो। इससे पहले भी अक्षय कई मौकों पर सिमर के साथ नजर आ चुके हैं और उनका हौसला बढ़ाते दिखे हैं।
फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है। अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की फ्रेश जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिनकी रिलीज का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। कुल मिलाकर, ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग सिर्फ एक फिल्म इवेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल फैमिली मोमेंट बन गया, जहां अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित किया कि वह रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी सुपरस्टार मामा हैं।






