Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज (Veteran) एक्टर (Actor) नाना पाटेकर (Nana Patekar) उर्फ विश्वनाथ पाटेकर का आज 72वां जन्मदिन है। उनका जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद-जंजीरा में एक मराठी परिवार में हुआ था। नाना पाटेकर एक एक्टर के साथ-साथ पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता भी हैं। वो एक पूर्व भारतीय प्रादेशिक सेना अधिकारी भी हैं। नाना पाटेकर कई हिंदी फिल्मों में अपनी प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है।
उन्हें 2013 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। नाना पाटेकर ने साल 1978 में रिलीज फिल्म ‘गमन’ में अपनी भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। नाना पाटेकर हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी नजर आते हैं। वो फिल्म ‘अंगार’, ‘परिंदा’, ‘प्रहार: द फाइनल अटैक’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘तिरंगा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘शक्ति: द पावर’, ‘अपहरण’, ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘वेलकम’, ‘वेलकम बैक’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं।
नाना पाटेकर ने 27 साल की उम्र में नीलकंती से शादी की। नाना पाटेकर जब 28 साल के थे तभी उनके पिता मल्हार पाटेकर का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। नाना पाटेकर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में मिठाई बहुत पसंद थी, लेकिन उन्हें उस वक्त मिठाई खाने के लिए नसीब नहीं हुई। जिसके लिए उन्होंने मिठाई खाना ही छोड़ दिया। नाना पाटेकर आज भी मिठाई नहीं खाते हैं।