Reliance AGM 2025 में क्या है खास। (सौ. AI)
Reliance Industries Limited (RIL) की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में जियो ने एक साथ कई नई और इनोवेटिव तकनीकों का अनावरण किया। इस बार का मुख्य आकर्षण रहा वॉयस-इनेबल्ड सर्च असिस्टेंट RIYA, जिसे जियो फ्रेम्स और पीसी के साथ पेश किया गया। इसके अलावा कंपनी ने वॉयस प्रिंट फीचर भी लॉन्च किया, जिसने मनोरंजन प्रेमियों का ध्यान खींच लिया।
जियो का नया वॉयस-इनेबल्ड असिस्टेंट RIYA अब कंटेंट सर्च को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगा। यूज़र्स केवल अपनी वॉयस कमांड से सर्च कर पाएंगे।
कंपनी का दावा है कि यह टूल बेहद तेज और सरल तरीके से परिणाम दिखाता है। इसका मकसद है यूज़र्स को स्मूद और समय बचाने वाला डिजिटल अनुभव देना।
AGM में पेश किया गया दूसरा बड़ा अपडेट है वॉयस प्रिंट फीचर, जो खासतौर पर खेल और मनोरंजन प्रेमियों के लिए डिजाइन किया गया है।
इस फीचर की मदद से यूज़र्स अब अपनी पसंदीदा भारतीय भाषा में कंटेंट का आनंद ले सकेंगे। JioHotstar ऐप पर इसका इस्तेमाल करके लोग क्रिकेट, फिल्मों और अन्य मनोरंजन कार्यक्रमों को अपनी मातृभाषा में असली आवाज़ और परफेक्ट लिप-सिंक के साथ देख पाएंगे।
भारत की भाषाई विविधता को देखते हुए जियो ने इसे विशेष रूप से तैयार किया है।
ये भी पढ़े: Realme ने दिखाए धांसू कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन, 15,000mAh बैटरी और बिल्ट-इन फैन से लैस
जियो का यह इनोवेशन भारत में भाषाई विविधता रखने वाले करोड़ों दर्शकों तक पहुंचने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कंपनी का उद्देश्य है कि हर भाषा बोलने वाले यूज़र को समान टेक्नोलॉजी और मनोरंजन का अनुभव मिल सके। जियो का मानना है कि यह फीचर डिजिटल इंडिया के विज़न को और मजबूत करेगा और आने वाले समय में टेक्नोलॉजी व मनोरंजन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा।