बॉक्स ऑफिस पर 'द ताज स्टोरी' ने पकड़ी रफ्तार, दसवें दिन कमाए 2.15 करोड़; 'जटाधरा' को पछाड़ा
Taj Story Day 10 Box Office Collection: 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ (The Taj Story) बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही है। धीमी शुरुआत और बीच में कमाई में गिरावट के बावजूद, दूसरे वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल दर्ज किया गया है। फिल्म की कमाई में हुई वृद्धि ने इसी समय रिलीज हुई अन्य फिल्मों को चुनौती दी है।
ओपनिंग डे पर 1 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे रविवार यानी दसवें दिन, फिल्म की कमाई 2.15 करोड़ रुपये रही। इस उछाल के साथ, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 15.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो कि धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती फिल्म के लिए एक सकारात्मक आंकड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द ताज स्टोरी’ का बजट 25 करोड़ रुपये है। फिल्म ने 10 दिनों में कुल 15.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस के जानकार मानते हैं कि इस फिल्म के लिए अपना बजट निकालना और मुनाफे की श्रेणी में आना अभी भी काफी मुश्किल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली क्राइम 3’ की कहानी में बड़ा ट्विस्ट, वर्तिका बनी डीआईजी, नई चुनौतियां और नए शहर में होगी जंग
सिनेमाघरों में इस फिल्म को इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ से लगातार चुनौती मिल रही है। हालांकि, ‘द ताज स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के दौरान ही अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ा है। फिल्म ने रविवार को ‘जटाधरा’ (90 लाख) से अधिक कमाई की है, जिससे यह साबित होता है कि फिल्म दर्शकों के एक वर्ग को खींचने में सफल रही है।
फिल्म ‘द ताज स्टोरी‘ अपनी विवादित कहानी के कारण चर्चा में रही है। यह फिल्म इस बात पर सवाल उठाती है कि ताजमहल की इमारत कोई मकबरा है या मंदिर है? फिल्म की कहानी विष्णु दास (परेश रावल) के आस-पास घूमती है, जो ताजमहल को लेकर अदालत में याचिका दायर करते हैं और यह दावा करते हैं कि यह कोई मकबरा नहीं है।
फिल्म के लेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल हैं, जबकि इसके निर्माता सीए सुरेश झा हैं। फिल्म में परेश रावल के अलावा ज़ाकिर हुसैन, नमित दास, शिशिर शर्मा, बृजेंद्र काला, अमृता खानविलकर, अखिलेंद्र मिश्रा और श्रीकांत वर्मा जैसे अनुभवी कलाकारों ने अभिनय किया है।