
एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल, कार में बैठते ही परेशान दिखीं, सिक्योरिटी पर उठे सवाल
Nidhi Agerwal Mobbed at The Raja Saab Event: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ हैदराबाद में एक इवेंट से लौटते समय बेहद चौंकाने वाली घटना हुई है। वह प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने ‘सहना सहना’ के लॉन्च इवेंट में शरीक हुई थीं। इवेंट से निकलते समय भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की हुई, जिसकी वजह से एक्ट्रेस अपनी कार तक पहुँचने से पहले काफी परेशान नज़र आईं।
यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और नाराज़ है। वीडियो में निधि अग्रवाल काफी मुश्किल से अपनी कार में बैठ पाईं और इस स्थिति से वह बेहद असुरक्षित और परेशान दिखीं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक यूज़र ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि निधि अग्रवाल अपनी कार में बैठने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन फैंस उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं। भारी मशक्कत और सिक्योरिटी के बावजूद, उन्हें भीड़ से होकर गुज़रना पड़ा। कार में बैठने के बाद निधि ने राहत की सांस ली, लेकिन उनके चेहरे पर परेशानी और डर साफ झलक रहा था।
This behavior is shameful & must stop immediately🙏🏻#TheRajaSaab #NidhhiAgerwal#ShameOnPMF pic.twitter.com/mDfSxH49PS — NIDHHI AGERWAL (@HarmindrBoxoff) December 18, 2025
इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। यूज़र्स ने फैंस के इस व्यवहार को ‘गिद्धों जैसा’ बताते हुए इसे शर्मनाक कहा है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2: तुलसी के जाते ही उजड़ा ‘शांति निकेतन’, 6 साल के लीप के बाद मिहिर का हुआ बुरा हाल
निधि के साथ हुई इस घटना को लेकर यूज़र्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं:
लिमिट होनी चाहिए: एक यूज़र ने लिखा, “फैंस को लिमिट पता होनी चाहिए। ये स्वीकार किए जाने वाला बर्ताव नहीं है।”
इनसिक्योरिटी: दूसरे ने कहा, “देखा नहीं जा रहा है। ‘फैन लव’ के नाम पर किसी को भी इनसिक्योर महसूस नहीं करना चाहिए।”
शर्मनाक: एक और यूज़र ने इस घटना को “शर्मनाक” बताया।
सिक्योरिटी पर सवाल: कुछ यूज़र्स ने इतने बड़े इवेंट के लिए सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम न होने पर भी सवाल उठाए।
निधि अग्रवाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से की थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ हीरो थे। बाद में उन्होंने साउथ सिनेमा की ओर रुख किया और ‘आईस्मार्ट शंकर’, ‘ईश्वरन’, और ‘हरि हारा वीरा मल्लु’ जैसी कई सुपरहिट तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। अब वह मारुति के निर्देशन में बनी पैन-इंडिया फिल्म ‘द राजा साब’ में प्रभास के साथ नज़र आएंगी, जो 9 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगी।






