बॉक्स ऑफिस पर चला सैयारा का जादू
Saiyaara Box Office Collection: बॉलीवुड में आमतौर पर फिल्म की सफलता को बड़े स्टार्स से जोड़ा जाता है, लेकिन फिल्म ‘सैयारा’ ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। दो नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा न केवल दर्शकों का दिल जीत रहा है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की कमाई कर चौंका दिया। वहीं दूसरे दिन भी इसकी रफ्तार कायम रही और 16.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 37.79 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘सैयारा’ का अनुमानित बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया गया है, जिसका आधे से ज्यादा हिस्सा फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में ही वसूल लिया है।
फिल्म की कहानी एक गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड म्यूजिशियन कृष (अहान पांडे) और एक संवेदनशील सॉन्ग राइटर वाणी (अनीत पड्डा) के बीच की है। म्यूजिक के जरिए दोनों की जिंदगी जुड़ती है और एक खूबसूरत प्रेम कहानी जन्म लेती है। मोहित सूरी के निर्देशन में भावनाओं और म्यूजिक का मेल दर्शकों के दिलों को छू जाता है। फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं बेहद पॉजिटिव रही हैं। सबसे खास बात ये रही कि ये सब एक नॉर्मल थिएटर में हुआ, कोई स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं थी।
इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस किया है और इसकी कहानी रोहन शंकर और संकल्प सदाना ने लिखी है। सैयारा की पटकथा और म्यूजिक यंग जेनरेशन को बहुत पसंद आ रहा है। ‘सैयारा’ ने यह भी साबित कर दिया कि जब कहानी दमदार हो और प्रस्तुति सशक्त हो, तो फिल्म को हिट बनाने के लिए बड़े नामों की ज़रूरत नहीं होती।
ये भी पढ़ें- संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी, खिड़की पर मिले अश्लील मैसेज से सनसनी
यशराज फिल्म्स की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो ‘सैयारा’ सिर्फ ‘पठान’ से पीछे है, जिसने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की थी। इसके मुकाबले ‘टाइगर 3’ ने 43 करोड़, ‘शमशेरा’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने 10.70 करोड़ कमाए थे। अगर यही रफ्तार जारी रही तो ‘सैयारा’ न सिर्फ अपना बजट निकाल लेगी, बल्कि एक ब्लॉकबस्टर का दर्जा भी पा सकती है। यह फिल्म आने वाले समय में नए कलाकारों के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है।