सैयारा की एंट्री पर दर्शकों ने की शर्ट उतारने तक की दीवानगी
Saiyaara: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने दर्शकों को ऐसा अनुभव दिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। न तो फिल्म की कोई बड़ी स्टारकास्ट थी और न ही यह किसी मेगाबजट से बनी थी, लेकिन फिर भी इसने थिएटर में ऐसा माहौल बना दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
फिल्म में लीड रोल में अनन्या पांडे के भाई आहान पांडे नजर आए, जिनके अपोजिट बिग गर्ल्स डोंट क्राय फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा थीं। भले ही दोनों नए चेहरे हों, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस और केमिस्ट्री ने ऑडियंस को दीवाना बना दिया। पहले ही दिन सैयारा ने 20 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की। थिएटर के अंदर का नजारा किसी कंसर्ट से कम नहीं था। लोग सीटों पर खड़े होकर ताली बजा रहे थे, नाच रहे थे और एक व्यक्ति ने तो उत्साह में अपनी शर्ट तक उतार दी।
सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर का एक खास नजारा वायरल हो रहा है। इससे फिल्म की लोकप्रियता और भी बढ़ गई। फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं बेहद पॉजिटिव रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैं तो मजाक उड़ाने गया था, लेकिन फिल्म ने दिल जीत लिया। वहीं किसी ने कहा कि मोहित सूरी ने रोमांस और इमोशन को दोबारा जिंदा कर दिया है। सबसे खास बात ये रही कि ये सब एक नॉर्मल थिएटर में हुआ, कोई स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं थी।
इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि दर्शकों का दिल जीतने के लिए सिर्फ बड़ी स्टारकास्ट नहीं, बल्कि ईमानदारी से किया गया काम और मजबूत कंटेंट भी काफी होता है। सैयारा की इस सफलता ने बॉलीवुड को यह नया संदेश दिया है कि दर्शक अब भी अच्छे सिनेमा को पहचानते और सराहते हैं। सिनेमाघर खुशी के मैदान बन गए हैं, जो फिल्म की सांस्कृतिक गूंज और युवा वर्ग के साथ इसके मजबूत कनेक्शन को दर्शाते हैं।
ये भी पढ़ें- धुरंधर से पहले रणवीर सिंह की डैशिंग एंट्री, सोशल मीडिया पर छाया ऑल ब्लैक लुक
फिल्म मेकर्स ने फिल्म की थिएटर्स में स्क्रीनिंग के समय ही इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि इस फिल्म का ओटीटी पार्टनर नेटफ्लिक्स है। तो जाहिर है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगी। बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज के ओटीटी पर रिलीज होने के पैटर्न को देखें तो इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर सितंबर के आखिर या अक्तूबर की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है।