सलमान खान ने जैकी श्रॉफ से सेट पर की थी हाथापाई
Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने रिश्तों और गुस्से के लिए भी जाने जाते हैं। इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ उनकी गहरी दोस्ती रही है, लेकिन कुछ से झगड़े भी चर्चा में रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया जब सलमान खान और दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बीच एक गलतफहमी ने तनाव खड़ा कर दिया। और ये सब हुआ सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को लेकर।
सलमान और संगीता 90 के दशक में रिलेशनशिप में थे और दोनों की शादी तक की बात हो चुकी थी। शादी के कार्ड्स तक छप चुके थे, लेकिन किसी वजह से दोनों अलग हो गए। बाद में संगीता ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की, लेकिन 2010 में उनका तलाक हो गया। बात उस समय की है जब जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी ने साथ में ‘इज्जत’, ‘लक्ष्मण रेखा’ और ‘त्रिदेव’ जैसी फिल्मों में काम किया।
जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग इतनी शानदार थी कि अफवाहें उड़ीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये खबरें जब सलमान खान तक पहुंचीं, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सलमान खान ने बिना देर किए फिल्म के सेट पर जाकर जैकी श्रॉफ से भिड़ंत कर ली। दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। यह सब सिर्फ एक गलतफहमी के कारण हुआ था।
जब संगीता बिजलानी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने खुद सलमान से बात की और साफ किया कि वह और जैकी सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, बाकी सब महज अफवाह है। इसके बाद सलमान खान शांत हुए और जैकी से रिश्ते दोबारा सामान्य हो गए। आज के समय में सलमान और जैकी दोनों एक-दूसरे को बेहद सम्मान देते हैं। जैकी, सलमान को बेटे जैसा मानते हैं और सलमान, जैकी को अपने मेंटोर की तरह देखते हैं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के चोटिल होने पर चिंतित हुईं ममता बनर्जी, सोशल मीडिया पर दिया संदेश
संगीता बिजलानी का करियर 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के साथ शुरू हुआ। इसके बाद, उन्होंने 1987 में फिल्म कातिल से अभिनय की शुरुआत की। फिल्म त्रिदेव में अभिनय के बाद, वह काफी लोकप्रिय हो गईं। उन्होंने हथियार, जुर्म, योद्धा, और लक्ष्मण रेखा जैसी कई फिल्मों में काम किया। संगीता बिजलानी 1996 में टीवी शो चांदनी में भी नजर आई थीं।