आयुष्मान खुराना रश्मिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की थामा का ट्रेलर जारी, उत्सुक हुए दर्शक
Thamma Trailer: आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहुचर्चित फिल्म थामा का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। परेश रावल की मौजूदगी के अलावा पंचायत की ‘प्रहलाद चा’ यानी फैसल मलिक भी ट्रेलर में नजर आए हैं, तो वहीं बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज भी ट्रेलर में दिखाई दिए हैं। इनके अलावा फनी डायलॉग ने लोगों का दिल जीत लिया है। फैंस और दर्शक बेसब्री से फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ट्रेलर जारी होते ही इसे बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर थामा फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। थामा फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 54 सेकंड का है। इसकी शुरुआत बेताल से होती है।
यहां देखें ट्रेलर
टेलर में आप देख सकते हैं कि बेताल को बताया जाता है कि उसका जन्म दुनिया की रक्षा करने के लिए किया गया है, लेकिन वह आताताई हो जाता है, वो लोगों का खून पीने लगता है। इसी बीच ट्रेलर में आयुष्मान खुराना का ड्रैकुला वाला रूप भी देखने को मिला है, जो ट्रेलर में दर्शकों की दिलचस्पी का कारण बन गया। कुल मिलाकर ट्रेलर देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि मैडॉक फिल्म्स का हॉरर प्लस कॉमेडी का फार्मूला हिट साबित हो रहा है और थामा फिल्म भी उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है।
ये भी पढ़ें- निरहुआ-आम्रपाली सीक्रेट वेडिंग पर दिनेश लाल यादव ने तोड़ी चुप्पी, बतया क्या है सच्चाई
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के कैमियो को देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं, हालांकि ट्रेलर में इन दोनों की मौजूदगी नहीं दिखाई गई, लेकिन भेड़िया और स्त्री को दिखाया गया है, जिससे यह साफ है कि फिल्म में इनका कैमियो देखने को मिलेगा। वहीं फिल्म में पंचायत के फैसल मलिक पुलिस की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में फैजल की मौजूदगी उनके प्रशंसकों के लिए किसी ट्वीट से कम नहीं है। वेब सीरीज के बाद अब फिल्म में भी उनकी औपचारिक एंट्री हो गई है।