अशनीर ग्रोवर के नए रियलिटी शो का टीजर हुआ आउट (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: अशनीर ग्रोवर एंटरप्रेन्योर और शार्क टैंक के जज रह चुके हैं। अब वे ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं। दरअसल, अशनीर ग्रोवर अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो राइज एंड फॉल को होस्ट करने जा रहे हैं। हाल ही में गुरुवार को एमएक्टस प्लेयर ने अशनीर के इस शो का टीजर जारी कर दिया है, जिसने फैंस को शो के लिए काफी एक्साइटेड कर दिया है। अब फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस टीजर में अशनीर शो के कॉन्सेप्ट को समझाते नजर आ रहे हैं। इसमें वे मिनिएचर बिल्डिंग को दो अलग-अलग डिवाइड करते हैं। इसके साथ ही उसे डिस्क्राइब भी करते हैं। कहते हैं कि ये दुनिया दो हिस्सों में बंटी हुई है। जिसके पहले हिस्से में पैसे वाले लोग हैं, जिनके इशारों पर पूरी दुनिया नाचती है, तो वहीं दूसरे हिस्से में कंगाल लोग हैं, जो मजबूर हैं। इसमें फिर अशनीर ने शार्क टैंक इंडिया के अपने फेमस बोलते हुए कहा, “लेकिन किस्मत का दोगलापन मुझसे बेहतर कौन जानता है।”
इस शो में 42 दिन, 16 मशहूर प्रतियोगी, और दो बिल्कुल अलग पार्ट्स में बंटी एक प्रतियोगिता है। एक तरफ होंगे ताकतवर रूलर्स और दूसरी तरफ कमजोर वर्कर्स, जहां ताकतवर लोग फैसले लेंगे और कमजोर अपनी स्थिति बदलने की कोशिश करेंगे। जैसे-जैसे नीचे वाला ऊपर जाएगा और ऊपर वाला नीचे गिरेगा, दर्शकों को एक दिलचस्प संघर्ष देखने मिलेगा।
टीज़र के कैप्शन में लिखा है, “रूलर्स ऊपर, मजदूर नीचे, पर कौन बनेगा सबका बॉस?” और इस शो को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यहां देखें टीजर-
यह एक इंटरनेशनल शो फॉर्मेट है, जिसे पहली बार भारत में अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर पर लाया जा रहा है। इसमें प्रतियोगी दो वर्गों में बांटे गए हैं: रूलर्स और वर्कर्स। रूलर्स के पास वर्कर्स के जीवन पर प्रभाव डालने की शक्ति होती है, जबकि वर्कर्स को कठोर परिस्थितियों में रहते हुए अपने लिए पैसे कमाने और रूलर्स के पक्ष में काम करने की कोशिश करनी होती है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
इस शो का ऑफिशियल सिनॉप्सिस भी है, “राइज़ एंड फ़ॉल एक आइकॉनिक बड़ी इमारत में प्रतियोगियों को इकट्ठा करता है। रूलर्स के पास वर्कर्स के भविष्य को प्रभावित करने की ताकत है, और वर्कर्स को कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए रूलर्स का ध्यान आकर्षित करना होता है। वर्कर्स को विभिन्न शिफ्ट टास्क पूरे करने होंगे, ताकि उनके द्वारा किया गया काम सफल हो और वे अपने कैश प्राइज में वृद्धि कर सकें।”
इस शो के निर्माताओं ने अब तक राइज़ एंड फॉल की स्ट्रीमिंग तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह निश्चित रूप से दर्शकों को रोमांचक और अप्रत्याशित मोड़ से भरपूर शो का अनुभव देने वाला है।