
तान्या मित्तल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Mittal Fired Carbide Gun: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता घर में कदम रखते ही बढ़ गई। चाहे वह अपनी लैविश लाइफस्टाइल का बखान कर रही हों या घर के अंदर किसी के साथ बहस में शामिल हों, तान्या हमेशा चर्चा में रहती हैं। कैमरे की नजर हमेशा उन पर रहती है और दर्शक उनकी हर हरकत को बारीकी से देखते हैं।
इसी बीच हाल ही में, तान्या मित्तल एक नई कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई हैं। ग्वालियर की एक निवासी ने एएसपी अनु बेनीवाल से शिकायत की और तान्या के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। शिकायत का कारण है उनका वायरल वीडियो, जिसमें वह पोटाश गन चलाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो दीपावली के दौरान बनाए गए नियमों के बाद आया है, जिसमें पोटाश गन के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था।
एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वायरल वीडियो लगभग दो साल पुराना है और उस समय पोटाश गन पर कोई प्रतिबंध नहीं था। फिलहाल, तान्या मित्तल की टीम ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
કાર્બોઈડ ગનનો ઉપયોગ કરનાર તાન્યા મિત્તલ પર થશે FIR?#Carbidegun #TanyaMittal pic.twitter.com/12IlNZy3TV — Himanshu Chavada (@HimanshuHamraaz) October 26, 2025
घर के अंदर भी तान्या लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले हफ्ते के एपिसोड में उनकी दोस्ती और झगड़े का पूरा सीन उनके इर्द-गिर्द घूमा। उन्होंने नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के साथ बातचीत में नाराजगी दिखाई। घर के अन्य प्रतियोगियों ने उनके व्यवहार और नीलम के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल उठाए। शुरू में तान्या मुस्कुराती रही, लेकिन बाद में भावनाओं में बहकर रोने लगीं।
ये भी पढ़ें- छठ पूजा पर अनुराधा पौडवाल का ‘उग हे सूरज देव’ ने फिर से मचाई धूम, यूट्यूब पर मिले 285 मिलियन व्यूज
आपको बता दें, कार्बाइड बंदूकें आमतौर पर प्लास्टिक या लोहे के पाइप से बनाई जाती हैं। इसमें कैल्शियम कार्बाइड और पानी से रासायनिक प्रतिक्रिया होती है, जिससे तेज धमाका होता है। ये खिलौने जैसी दिखती हैं लेकिन खतरनाक होती हैं, क्योंकि बताया जा रहा है कि प्रदेश में अब तक 200 से ज्यादा लोग ऐसे मामले देखने को मिले। जिसमें सभी अपनी आंखों की रोशनी गंवाने की कगार पर हैं। इसी वजह से इन गनों की बिक्री, खरीद और प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।






