अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर जारी
अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर देख कर फिल्म की कहानी क्या है, यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। फिल्म में स्पेशल चाइल्ड की कहानी है जिसे बेहतरीन तरीके से पर्दे पर पेश करने की कोशिश अनुपम खेर ने की है। फिल्म में वह खुद भी नजर आ रहे हैं और फिल्म का डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म कान्स समेत कई फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर की जा चुकी है। फाइनली अब फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है और 18 जुलाई को यह देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
तन्वी द ग्रेट फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर अनुपम खेर स्टूडियो नाम के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स इस पर कमेंट करते हुए नजर आए हैं। सभी ने इसे बेहतरीन कहानी और एक अच्छी फिल्म बताया है। सोनू बॉलीवुड नाम के एक यूजर में अपने कमेंट में लिखा है, कोई किसी को सपना देखने से कैसे रोक सकता है, अनुपम खेर का यह डायलॉग रोंगटे खड़े करने वाला है। भरत नाम के एक यूजर ने लिखा है, ये इस साल की बेहतरीन फिल्म साबित होगी, लेकिन फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा हाइप देखने को नहीं मिला, यह निराशाजनक है।
तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर
ये भी पढ़ें- परेश रावल का यू-टर्न, हेरा फेरी 3 में वापसी कंफर्म, इस बात पर जाहिर किया गुस्सा
तन्वी द ग्रेट फिल्म तन्वी नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। यह स्पेशल चाइल्ड है, जिसके पिता ने सेना में वीरगति हासिल की। तन्वी के किरदार में शुभांगी दत्त नजर आ रही है और वह इसी फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। शुभांगी दत्त के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और पल्लवी जोशी जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म है। दर्शकों ने फिल्म की कहानी की तारीफ तो की है, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसे कैसा रिस्पांस मिलता है ये आने वाले वक्त में पता चलेगा।