फ्लॉप आजाद के गीत ने लूटी महफिल, तमन्ना भाटिया के डांस के कायल हुए फैंस
Tamannaah Bhatia: राशा थडानी की फिल्म आजाद भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हो, लेकिन उई अम्मा डांस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचाया है। यह गाना और इसका डांस स्टेप लोग पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस गाने पर डांस स्टेप करते हुए दिखाई दे जाते हैं, तो वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी इस पर डांस किया है, जिसे देख उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। तमन्ना भाटिया की अदाओं को उनके फैंस पसंद करते हैं। वही राशा के गाने पर जब तमन्ना ने डांस किया तो लोग यह कहने लगे हैं कि इन्होंने तो राशा को पीछे छोड़ दिया। आइए देखते हैं कि इस डांस वीडियो में क्या वाकई तमन्ना भाटिया ने बाजी मार ली है।
तमन्ना भाटिया इस समय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है। तो वहीं उनका डांस भी कमाल का होता है। उई अम्मा गाने पर जब उन्होंने अपनी कमर मटकाई तो लोग उनकी तुलना राशा थडानी से करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि यह तो राशा से भी एक कदम आगे निकल गई हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वाकई राशा से बेहतर डांस मूव्स करते हुए तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि भले ही उई अम्मा गीत राशा की फिल्म का गीत हो लेकिन यहां तमन्ना भाटिया महफिल लुटती हुई नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने आशिकी 3 के लिए बढ़ा लिया दाढ़ी…
तमन्ना भाटिया के डांस की अगर बात करें तो उन्होंने हाल ही में स्त्री 2 नाम की फिल्म में आज की रात गीत पर जबरदस्त डांस किया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं वह कावाला गाने पर भी अपने डांस का जादू दिखा चुकी हैं। तमन्ना भाटिया न सिर्फ कमाल की डांसर हैं बल्कि वह बेहतरीन एक्टिंग भी करती हैं और यही कारण है कि उन्हें बॉलीवुड में एक नहीं बल्कि दो तरफ से फायदा मिल रहा है।